वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) के ऐलान कर दिया गया। टीम इंडिया में कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनको इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं मिली है और उनको शामिल नहीं करने पर फैन्स नाराज हैं।
ट्विटर पर संजू सैमसन को लेकर चर्चा देखी गई। उनके टीम में नहीं होने से हैरान है। ऐसे में ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएँ देखी गई हैं।
(एक बार फिर से संजू सैमसन टीम में नहीं हैं, उनके सबसे ज्यादा रन और स्ट्राइक रेट है, बेस्ट औसत वाले नामों में से एक हैं, तब भी उनको नहीं लिया गया)
(संजू सैमसन कहाँ हैं)
(संजू सैमसन के साथ अन्याय बरकरार)
(आदर्श रूप से आप टी20 में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को चाहते हैं। श्रेयस अय्यर के लिए उन्हें नज़रअंदाज करना क्रिकेट के तर्क से परे है)
(श्रेयस अय्यर को रेस्ट देकर संजू सैमसन को क्यों नहीं लिया जाता, वह एक शानदार असेट हो सकते हैं)
(भरोसा नहीं हो रहा कि संजू सैमसन टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए)
(संजू सैमसन हाल के समय के सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर हैं)
(संजू सैमसन को फिर से शामिल नहीं किया गया लेकिन यह मुंबई, बैंगलोर कोटा वाले खिलाड़ियों का चयन अनिवार्य है। भले ही बल्ले और ग्लव्स से फ्लॉप रहें )