WPL 2023 : हरमनप्रीत कौर ने की चौकों की बारिश, तूफानी बल्लेबाजी को लेकर आया ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त पारी खेली
हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त पारी खेली

WPL 2023 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की बल्लेबाजों ने धाकड़ खेल दिखाया और पहले ही मैच में 200 से अधिक का स्कोर बना दिया। अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को जाता है, जिन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेल और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। अपनी पारी में हरमनप्रीत ने चौकों की बारिश कर दी और 14 चौके जड़े। उनके अलावा एमेलिया केर ने भी जबरदस्त पारी खेली और 24 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाये। इन दोनों की पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 207/5 का स्कोर बनाया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्ला चलाया। उनकी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं।

Might support mi for the first time just for Harmanpreet Kaur, what a star wow!

(शायद मैं पहली बार बस हरमनप्रीत कौर के लिए मुंबई इंडियंस का समर्थन कर सकता हूँ)

Mumbai Indian looks like a solid batting team .Harman Preet kaur on fire 🔥 today #TATAWPL #HarmanpreetKaur #MIvsGG

(मुंबई इंडियंस एक मजबूत बल्लेबाजी टीम की तरह दिखती है। हरमन प्रीत कौर ऑन फायर)

(हरमनप्रीत कौर क्या पारी)

A Harmanpreet kaur Masterclass - 65 runs in just 30 balls... 🔥🔥 #WPL2023 https://t.co/bBQ25k0w26
Massive innings by Harmanpreet Kaur - 65 in just 30 balls with 14 fours 🔥🔥🔥#HarmanpreetKaur 😎#MumbaiIndians #WPL2023 https://t.co/Nr9cLyQ4OV

(हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार पारी- 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन)

(हरमनप्रीत कौर का नाम याद रखियेगा)

Queen 👑 💙#WPL2023 #HarmanpreetKaur twitter.com/mufaddal_vohra…
Oh Captain My Captain❤❤❤#HarmanpreetKaur U just lit up the #TATAWPL 🙌❤ https://t.co/ybhNDOiTNa

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment