मेग लैनिंग की टीम पर हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस की जीत से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) विमेंस प्रीमियर लीग में अजेय चल रही है। अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतने वाली मुंबई इंडियंस की भिड़ंत तीसरे मुकाबले में मेग लैनिंग (Meg Lanning) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से थी, जो अपने दो मैच जीतकर आई थी। फैंस को लग रहा था कि कही ऐसा न हो कि एक बार फिर लैनिंग की टीम हरमनप्रीत की टीम को हरा दे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कई बार देखने को मिला है लेकिन यहाँ ऐसा नहीं हुआ और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने बहुत ही आसानी के साथ मेग लैनिंग की टीम को हराया और अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 18 ओवर में 105 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर में 109/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार का मुंह देखना पड़ा।

मेग लैनिंग के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की जीत से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली। आइये नजर डालते हैं :

More than Mumbai Indians beating Delhi Capitals, I'm happy that Harmanpreet Kaur's team beat Meg Lanning's team ❤️🙏Wish same thing had happened couple of weeks back... Anyway, Mumbai Indians have won yet another game 🔥#WPL2023

(मुंबई इंडियंस के दिल्ली कैपिटल्स को हराने से ज्यादा मुझे खुशी है कि हरमनप्रीत कौर की टीम ने मेग लैनिंग की टीम को हराया। काश कुछ हफ्ते पहले भी ऐसा ही हुआ होता)

Harmanpreet Kaur's Mumbai Indians outcaptained, outbowled, outfielded, outbatted, outnumbered, outmuscled and outfoxed Meg Lanning's Delhi Capitals.Believe me, it feels heavenly good. I really hope, Harman thrashes Meg Lanning in next match too in the WPL.#WPL https://t.co/PGsR2myNC9
Finally Meg Lanning went through what Harman used to go through all these years 😄 #WPL2023

(आखिरकार मेग लैनिंग को उस दौर से गुजरना पड़ा, जिससे हरमन इन सभी वर्षों में गुजरीं)

Meg Lanning will turn into another KL Rahul of this WPL.
Harman's team beating Meg Lanning's team! Keep them coming.. more of this please #MIvsDC #WPL2023

(हरमन की टीम ने मेग लैनिंग की टीम को हरा दिया)

Kaash Harman aisi captaincy semi finale me krleti against meg Lanning

(काश हरमन ऐसी कप्तानी सेमीफाइनल में मेग लैनिंग के खिलाफ करती)

Meg Lanning finally getting a taste of what it’s like to be us 🥲
@bhawnakohli5 Will choke in final...cause its harman. Lanning will win at the end.

(फाइनल में चोक करेगी... क्योंकि यह हरमन हैं। लैनिंग अंत में जीत हासिल करेंगी।)

Not able to watch the match but cricbuzz says my harman’s team outperformed Lanning’s 😍

(मैच नहीं देख पाया लेकिन क्रिकबज का कहना है कि मेरी हरमन की टीम ने लैनिंग को पीछे छोड़ दिया।)

Harman's team annihilating Lanning's team on a cricket field is my favorite sport.
Three Consecutive Wins for @mipaltan in #WPL2023. #DCvMI

(मुंबई इंडियंस की लगातार तीन जीत)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment