IND vs ENG : भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को मामूली स्कोर पर ढेर कर दिलाई रिकॉर्ड जीत, ट्विटर पर फैंस ने की वाहवाही 

Neeraj
India  v England - 3rd Test Match: Day Four
India v England - 3rd Test Match: Day Four

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 434 रनों से शिकस्त दी है। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में इंग्लिश टीम 122 रनों पर ढेर हो गई।

टेस्ट फॉर्मेट के इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत रही। वहीं, रनों के लिहाज से टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार साबित हुई। भारत की ओर से इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (224 रन) और रविंद्र जडेजा (112 रन, 7 विकेट) का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया की जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइये भारतीय टीम की रिकॉर्ड जीत को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(टीम इंडिया का ऑलराउंड प्रदर्शन।)

(रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस युवा टीम ने रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की।)

(लड़कों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। क्या जीत है।)

(0-1 से पिछड़ने के बाद लगातार दो मैचों में शानदार जीत। कुल मिलाकर पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।)

(भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट जीत।)

(रोहित शर्मा और यह युवा भारतीय टीम बहुत अधिक श्रेय की पात्र है। बैजबॉल को फ्लैट विकेट पर फ्लैट कर दिया, वह भी तब जब आर अश्विन ने बहुत कम गेंदबाजी की।)

(टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत तब आई, जब उनके पास सबसे कम अनुभवी बल्लेबाजी क्रम था और वह भी उस टीम के खिलाफ जो मनोरंजन के लिए 500-600 का पीछा करने की बात करती थी।)

(रोहित शर्मा भारत के सभी फॉर्मेट के महानतम कप्तानों में से एक हैं। चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी20 फॉर्मेट उनका सभी प्रारूपों में अविश्वसनीय रिकॉर्ड हैं।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now