Asian Games 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के गोल्ड मेडल जीतने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

Neeraj
एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने जीता गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने जीता गोल्ड मेडल

चीन के हांगझाओ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में आज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका (IND-w vs SL-W) को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल अपने कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (46) और जेमिमा रॉड्रिग्स (42) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाये। जवाबी पारी में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना पाई। भारत की ओर से टी साधू सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 6 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये।

एशियन गेम्स में क्रिकेट में यह भारत का पहला गोल्ड है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस काफी उत्साहित हैं और टीम को गोल्ड जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Asian Games में टीम इंडिया के गोल्ड जीतने को लेकर ट्विटर पर आई तूफानी प्रतिक्रियाएं

(इस गोल्ड मेडल के लिए टीम इंडिया को बधाई।)

(भारत ने एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।)

(टीम इंडिया को बधाई।)

(कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई।)

(भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई। गोल्ड मेडल हमारा है।)

(भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता, हमें अपनी लड़कियों पर बहुत गर्व है।)

(फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद गोल्ड मेडल जीतने पर हमारी महिला क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई।)

(हमारी महिला क्रिकेट टीम को बधाई।)

(गोल्ड मेडल के साथ भारतीय महिला टीम की मुस्कुराते हुए चेहरों वाली सेल्फी।)

(Asian games 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपकी उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।)

(भारत के लिए गोल्ड मेडल। सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और वास्तव में अच्छा खेला। टी साधू ने आज शानदार गेंदबाजी की।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now