"इस साल आईपीएल के ऑक्शन में रजिस्टर कर लीजिये"- इरफान पठान की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

(Photo: Road Safety T20 World Series)
(Photo: Road Safety T20 World Series)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के पहले मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 171/5 का स्कोर बनाया, जवाब में इंडिया ने चार गेंद शेष रहते 175 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। एक समय इंडिया लेजेंड्स आसानी के साथ जीत की तरफ अग्रसर थे लेकिन कुछ विकेट जल्दी गिरे और मैच फंसता हुआ नजर आया। हालाँकि यहाँ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और नमन ओझा (90*) के साथ 50 रन जोड़ते हुए इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया।

अपनी पारी में पठान ने 12 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने चार बड़े छक्के और दो चौके लगाए। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने जौहर से फिर से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।

इरफ़ान पठान की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(इरफ़ान पठान साब इस साल आईपीएल के ऑक्शन के लिए रजिस्टर कर लीजिये)

(इरफ़ान पठान कृपया अपने संन्यास से बाहर आ जाइये)

(इरफ़ान पठान ने अनुभवी खिलाड़ियों की टी20 लीग में जबरदस्त हिटिंग की)

(क्या पारी है बॉस)

(इरफ़ान पठान अभी भी भारतीय प्लेइंग XI में खेलने के हक़दार हैं)

(इरफान पठान आप लीजेंड हैं)

(वर्ल्ड टी20 2022 में इरफ़ान पठान को ले जाते हैं)

(क्या बल्लेबाजी इरफ़ान पठान सिर)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now