अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव से पहले केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए भेजने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाली भड़ास 

केएल राहुल - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई)
केएल राहुल - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई)

भारत के क्रिकेट फैंस आजकल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पीछे ही पड़ गए हैं। इसका कारण केएल राहुल का खराब फॉर्म है। हालांकि, अपने पिछले मैच में केएल राहुल ने एक अच्छी पारी खेली थी, लेकिन आज 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में राहुल सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। आज राहुल को शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह फिर भी कुछ खास नहीं कर पाए। बस, फिर क्या था, ट्विटर पर फैंस ने केएल राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए हम आपको केएल राहुल पर आई लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं।

सूर्यकुमार से पहले केएल राहुल को भेजे जाने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

I’m surprised to see KL coming out, I thought SKY’s gonna come. #INDvSL #SuryakumarYadav #sky #KLRahul

(मुझे हैरानी हुई कि केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए, मुझे लगा कि सूर्या आने वाले हैं)

#INDvSL Love for KL Rahul is amazing, when u have someone like Suryakumar yadav, and we see KL Rahul being sent in the death overs..Guess Rahul Dravid loves "Rahul" the name over street smartness.#KLRahul #RahulDravid #SuryakumarYadav

(केएल राहुल के लिए प्यार काफी शानदार है, जब आपके पास सूर्याकुमार यादव जैसा बल्लेबाज है और हम केएल राहुल को डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए आते हुए देख रहे हैं, लगता है कि राहुल द्रविड़ "राहुल" नाम को पसंद करते हैं)

Why is KL Rahul sent ahead of SuryaKumar Yadav with less than 5 overs remaining in the innings? #favouritism is shown in cricket like always. Ever captain has certain favorite player whome they will give chance irrespective of whether they perform or not

(अगर पारी में 5 ओवर्स से भी कम बचे हुए हैं तो फिर केएल राहुल को सूर्या कुमार यादव से पहले क्यों भेजा जा रहा है?)

Unable to understand the logic behind sending #KLRahul before #SuryakumarYadav when only 4 overs left. #INDvSL

(जब 4 ओवर से भी कम बचे हुए हों तो केएल राहुल को सूर्याकुमार यादव से पहले बैटिंग के लिए भेजने का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है)

Suryakumar Yadav should have been sent in place of KL Rahul.#SuryakumarYadav

(केएल राहुल की जगह सूर्याकुमार यादव को भेजना चाहिए था)

KL Rahul now? What about SKY? Rahul is bit selfish 😏🤣 #INDvSL #SuryakumarYadav

(अभी केएल राहुल? सूर्या कहां है? राहुल बहुत स्वार्थी है)

Whole stadium is cheering after #KLRahul is caught. Never seen spectators cheer a player of their own team getting out. I am happy as well. 🎉🎉🎉😁😁😁😁

(केएल राहुल का कैच पकड़े जाने पर पूरा स्टेडियम चियर कर रहा था। फैंस को कभी अपने प्लेयर के आउट होने पर इतना चियर करते हुए नहीं देखा है। मैं भी काफी खुश हूं)

Srilankan fielders are purposely dropping KL Rahuls catches so they don’t get Suryakumar storm #INDvSL #SuryakumarYadav #KLRahul𓃵 #ViratKohli𓃵

(श्रीलंका के फील्डर्स जानबूझ कर केएल राहुल का कैच छोड़ रहे थे ताकि सूर्या की आंधी में ना पड़ जाएँ)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment