अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव से पहले केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए भेजने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाली भड़ास 

केएल राहुल - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई)
केएल राहुल - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई)

भारत के क्रिकेट फैंस आजकल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पीछे ही पड़ गए हैं। इसका कारण केएल राहुल का खराब फॉर्म है। हालांकि, अपने पिछले मैच में केएल राहुल ने एक अच्छी पारी खेली थी, लेकिन आज 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में राहुल सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। आज राहुल को शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह फिर भी कुछ खास नहीं कर पाए। बस, फिर क्या था, ट्विटर पर फैंस ने केएल राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए हम आपको केएल राहुल पर आई लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं।

सूर्यकुमार से पहले केएल राहुल को भेजे जाने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(मुझे हैरानी हुई कि केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए, मुझे लगा कि सूर्या आने वाले हैं)

(केएल राहुल के लिए प्यार काफी शानदार है, जब आपके पास सूर्याकुमार यादव जैसा बल्लेबाज है और हम केएल राहुल को डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए आते हुए देख रहे हैं, लगता है कि राहुल द्रविड़ "राहुल" नाम को पसंद करते हैं)

(अगर पारी में 5 ओवर्स से भी कम बचे हुए हैं तो फिर केएल राहुल को सूर्या कुमार यादव से पहले क्यों भेजा जा रहा है?)

(जब 4 ओवर से भी कम बचे हुए हों तो केएल राहुल को सूर्याकुमार यादव से पहले बैटिंग के लिए भेजने का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है)

(केएल राहुल की जगह सूर्याकुमार यादव को भेजना चाहिए था)

(अभी केएल राहुल? सूर्या कहां है? राहुल बहुत स्वार्थी है)

(केएल राहुल का कैच पकड़े जाने पर पूरा स्टेडियम चियर कर रहा था। फैंस को कभी अपने प्लेयर के आउट होने पर इतना चियर करते हुए नहीं देखा है। मैं भी काफी खुश हूं)

(श्रीलंका के फील्डर्स जानबूझ कर केएल राहुल का कैच छोड़ रहे थे ताकि सूर्या की आंधी में ना पड़ जाएँ)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar