नेपाल टीम (Nepal Cricket Team) का वनडे फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम ने 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल को क्वालीफाई करने के लिए यूएई के खिलाफ ICC World Cup League 2 के 21वें राउंड के छठे मैच में जीत दर्ज करना जरूरी था और टीम ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 9 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर यूएई ने धमाकेदार खेल दिखाया और 50 ओवर में 310/6 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से आसिफ खान ने नाबाद 101 और वृत्य अरविन्द ने 94 रनों की पारी खेली। जवाब में नेपाल ने एक समय 98 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से भीम शर्की और आरिफ शेख ने पारी को संभाला और स्कोर को 181 तक ले गए। शर्की 67 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन आरिफ टिके रहे और 52 रन बनाकर 225 के स्कोर पर आउट हुए। गुलशन झा ने आकर 48 गेंदों में नाबाद 50 रन जड़ दिए और टीम को मातच में बनाये रखा। खराब रौशनी के कारण खेल रुक गया और नेपाल का स्कोर 44 ओवर में 269/6 था। खेल फिर शुरू नहीं हुआ और नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से जीत मिल गई।
इस तरह नेपाल को एक रोमांचक जीत मिली और टीम वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में भी पहुँच गई। इन दोनों को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं।
(एक नाटकीय अंत. वर्ल्ड कप 23 क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए नेपाल क्रिकेट टीम को बधाई।)
(आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर दौर में पहुंचने के लिए नेपाल की क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई! आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है। आपका समर्पण और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक है। अच्छा काम जारी रखें!)
(यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, नेपाल ने यूएई (आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2) के खिलाफ मैच जीता। बधाई हो टीम नेपाल।)
(टीम नेपाल को बधाई, नेपाल क्रिकेट के लिए एक और मील का पत्थर!!!)
(बधाई हो नेपाल! जिम्बाब्वे-नेपाल क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए आ रहा है! इस जीत के लिए टीम नेपाल को धन्यवाद!)
