IPL 2023 : राशिद खान की छक्कों की बारिश से ट्विटर पर आया सैलाब, जमकर आई प्रतिक्रियाएं 

राशिद खान ने एक जबरदस्त पारी खेली
राशिद खान ने एक जबरदस्त पारी खेली

IPL 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी और अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में गुजरात को 27 रन से हराया। इस मुकाबले में पहली पारी में सूर्यकुमार यादव का जबरदस्त शतक देखने को मिला, वहीं दूसरी पारी में राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने बल्ले से बेहतरीन हिटिंग का नजारा पेश किया और वानखेड़े में छक्कों की बारिश कर दी। अफगानिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम को हार से तो नहीं बचा पाया लेकिन मुंबई को एक बड़ी जीत से वंचित कर दिया। गुजरात टाइटंस एक समय एकतरफा मुकाबला हार रही थी लेकिन राशिद ने सिर्फ 32 गेंदों में नाबाद 79 रन जड़कर अपनी टीम को 191/8 के स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और विकेट लगातार गिरते रहे। टीम ने 100 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहाँ से राशिद खान ने मोर्चा संभाला और मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की धुनाई की। उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे। उनकी पारी में सिर्फ 3 चौके शामिल रहे लेकिन उन्होंने 10 बेहतरीन छक्के लगाए। उनकी जबरदस्त पारी से ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा?

ट्विटर पर राशिद खान को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(ईमानदारी से कहूँ तो डीके की तुलना में राशिद खान अधिक विश्वसनीय फिनिशर हैं, सर्वकालिक महान टी20 खिलाड़ी)

(अविश्वसनीय राशिद खान, सर्वकालिक महान प्रदर्शन)

(घायल पैर के साथ राशिद खान अधिकांश बल्लेबाजों की तुलना में बेहतर है वह सिंगल और डबल्स भी नहीं ले सके)

(मेरे लिए राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच हैं)

(राशिद खान जीनियस हैं, 24 वर्ष में ही वह छोटे फॉर्मेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं)

(राशिद खान ने 79 रन बनाए और 4 विकेट लिए।)

(राशिद खान के हर एक छक्के पर SRH खुद को दोषी ठहरा रही होगी)

(राशिद खान ने हर एक जो छक्का लगाया वो SRH मैनेजमेंट के चेहरे पर एक थप्पड़ है)

(फैंस को विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरी ओवर में राशिद खान ने हेलिकॉप्टर से छक्का जड़ दिया।)

(पूरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12 छक्के लगाए और अकेले राशिद खान ने 10 छक्के लगाए!!! एमआई ने मैच जीता लेकिन राशिद ने दिल जीत लिया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar