IPL 2023 : राशिद खान की छक्कों की बारिश से ट्विटर पर आया सैलाब, जमकर आई प्रतिक्रियाएं 

राशिद खान ने एक जबरदस्त पारी खेली
राशिद खान ने एक जबरदस्त पारी खेली

IPL 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी और अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में गुजरात को 27 रन से हराया। इस मुकाबले में पहली पारी में सूर्यकुमार यादव का जबरदस्त शतक देखने को मिला, वहीं दूसरी पारी में राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने बल्ले से बेहतरीन हिटिंग का नजारा पेश किया और वानखेड़े में छक्कों की बारिश कर दी। अफगानिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम को हार से तो नहीं बचा पाया लेकिन मुंबई को एक बड़ी जीत से वंचित कर दिया। गुजरात टाइटंस एक समय एकतरफा मुकाबला हार रही थी लेकिन राशिद ने सिर्फ 32 गेंदों में नाबाद 79 रन जड़कर अपनी टीम को 191/8 के स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और विकेट लगातार गिरते रहे। टीम ने 100 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहाँ से राशिद खान ने मोर्चा संभाला और मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की धुनाई की। उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे। उनकी पारी में सिर्फ 3 चौके शामिल रहे लेकिन उन्होंने 10 बेहतरीन छक्के लगाए। उनकी जबरदस्त पारी से ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा?

ट्विटर पर राशिद खान को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Rashid Khan Is More Reliable Finisher Than Dk Tbvh Greatest T20 Player Of All Time 💯#RashidKhan #GTvMI #MIvsGT #CricketTwitter #RashidKhan https://t.co/LuLJFqv6sK

(ईमानदारी से कहूँ तो डीके की तुलना में राशिद खान अधिक विश्वसनीय फिनिशर हैं, सर्वकालिक महान टी20 खिलाड़ी)

TAKE A BOW, RASHID KHAN...!!A figure of 4/30 in the first innings when the team scored 218.79* (32) with 3 fours and 10 sixes when most of his teammates struggled to score runs.- This is simply crazy! One of the greatest performances in a losing cause. https://t.co/XFEOEMDmz1
Rashid khan >> 🔥 https://t.co/Ia6tCkErgA
unbelievable!!! RASHID KHAN u🥶🫡The greatest T20 performance of all time , u freaking beauty 🫡Gem💎#RashidKhan#IPL2023 https://t.co/Z07ZoXFWRD

(अविश्वसनीय राशिद खान, सर्वकालिक महान प्रदर्शन)

The lone warrior!ONE MAN ARMY Rashid KhanToday it wasn't #MIvsGT it was #RashidKhanvsMI#RashidKhan with injured leg is better than most batsmen out there he couldn't even take singles and doubles https://t.co/cbGpiElXzh

(घायल पैर के साथ राशिद खान अधिकांश बल्लेबाजों की तुलना में बेहतर है वह सिंगल और डबल्स भी नहीं ले सके)

@Abhinavrt For me Rashid Khan is the Player of the match

(मेरे लिए राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच हैं)

Rashid Khan is fucking genius. At 24, he's already one of the greats in the shortest format.

(राशिद खान जीनियस हैं, 24 वर्ष में ही वह छोटे फॉर्मेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं)

It was the best all rounder performance I've ever seen in IPL format ❤️‍🔥Rashid Khan 📈🔥 https://t.co/e2Zz4kDCMd
Rashid Khan today scoring 79 runs and picking 4 wickets #IPL2023 https://t.co/hotANKi4qg

(राशिद खान ने 79 रन बनाए और 4 विकेट लिए।)

@SPORTYVISHAL 18 years rashid khan has scored more than six pack rohit sharma on a flat road
SRH should be kicking themselves for every six Rashid Khan hits

(राशिद खान के हर एक छक्के पर SRH खुद को दोषी ठहरा रही होगी)

Rashid Khan Hits his 10th six😭, Mumbai Indians ke sare players milkar 9sixes mare aur Rashid khan akele 10.#MIvsGT
Each six that Rashid Khan has hit today is a slap to SRH management.#MIvGT

(राशिद खान ने हर एक जो छक्का लगाया वो SRH मैनेजमेंट के चेहरे पर एक थप्पड़ है)

Rashid Khan vs #MumbaiIndians 😥😨10 six by Rashid 4 wickets 😨😓#MIvsGT https://t.co/Qa7GPbL8TW
Fans couldn't believe helicopter shot SIX by Rashid Khan in last over. Rashid Khan has hit 10 sixes so far.#MIvsGT #GTvsMI https://t.co/jbmisOyTll

(फैंस को विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरी ओवर में राशिद खान ने हेलिकॉप्टर से छक्का जड़ दिया।)

Whole MI team hit 12 sixes and Rashid Khan alone hit 10 sixes!!! MI won match but Rashid won hearts❤️ #RashidKhan #CricketTwitter #IPL2023 #MIvsGT

(पूरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12 छक्के लगाए और अकेले राशिद खान ने 10 छक्के लगाए!!! एमआई ने मैच जीता लेकिन राशिद ने दिल जीत लिया)

Rashid Khan's consistency is what sets him apart from all the others. Undoubtedly the best T20 player in the world.

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment