न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में संजू सैमसन को मौका न मिलने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर आईं तीखी प्रतिक्रियाएं 

संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है
संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम आज सीरीज (NZ vs IND) का दूसरा मुकाबला माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने भारतीय प्लेइंग XI का खुलासा किया, तो उसमें केरल के संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं था। उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सैमसन को सीरीज में शुरुआत से ही मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था लेकिन दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन को बेंच ही रखा गया है।

संजू सैमसन को प्लेइंग XI में न देखकर फैंस काफी नाराज नजर आये। उन्होंने ट्विटर पर कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

(संजू सैमसन कहा हैं)

(नो संजू सैमसन, इस बीसीसीआई टीम का समर्थन नहीं करूंगा)

(संजू सैमसन को आगामी मैचों में मौका नहीं मिलता हैं तो उन्हें भारतीय टीम छोड़ देनी चाहिए)

(संजू सैमसन यूनिवर्स में सबसे दुर्भाग्यशाली हैं)

(अगर संजू सैमसन एक आईपीएल सीजन में कम से कम 5 शतक बनाते हैं तो मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे। उनके लिए वास्तव में निराश "प्रतिभा को अवसर की आवश्यकता है"।)

(संजू सैमसन को मौका मिलता न देख मुझे दुख हो रहा है)

(संजू सैमसन को वनडे प्लेयर श्रेयस अय्यर से पहले खेलना चाहिए)

Quick Links