आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। केकेआर की तरफ से कई बड़े बल्लेबाजों की चर्चा थी लेकिन वो सभी फ्लॉप रहे और इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। शार्दुल ने मुश्किल समय में आकर आक्रामक रूख अपनाया और सफलता हासिल की। केकेआर ने एक समय सिर्फ 89 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम 150 के स्कोर तक भी मुश्किल से पहुँच पायेगी लेकिन शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई और केकेआर ने 20 ओवर में 204/7 का स्कोर खड़ा किया।
12वें ओवर में आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी करने आये आरसीबी के गेंदबाजों के सामने खुलकर बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में ही अपना करियर का पहला और आईपीएल 2023 का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। शार्दुल ने 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली और रिंकू (46) के साथ 103 रनों की बड़ी साझेदारी की।
शार्दुल ठाकुर की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा?
शार्दुल ठाकुर को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियों पर एक नजर
(ईडन गार्डन्स में लार्ड ठाकुर का शो, RCB के खिलाफ ब्लॉकबस्टर पारी)
(लॉर्ड शार्दुल और रसेल की आत्मा आज आपस में बदली)
(अपनी पीक सुप्रीमसी दिखाने के लिए धन्यवाद लॉर्ड शार्दुल)
(जल्दी विकेट गिरने पर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर)
(17.5 करोड़ का ग्रीन सामझा क्या लॉर्ड शार्दुल ठाकुर हूँ मैं)
(हम सभी बस लॉर्ड ठाकुर की दुनिया में जी रहे हैं)
(शाहरुख और विराट कोहली के प्रशंसकों के बीच जंग छिड़ गई थी और दोनों के प्रशंसक स्वीकार करते हैं कि लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ही विजेता हैं।)