IPL 2023 : लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की तूफानी पारी से ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैंस ने जमकर की तारीफ 

शार्दुल ठाकुर ने IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा
शार्दुल ठाकुर ने IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा

आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। केकेआर की तरफ से कई बड़े बल्लेबाजों की चर्चा थी लेकिन वो सभी फ्लॉप रहे और इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। शार्दुल ने मुश्किल समय में आकर आक्रामक रूख अपनाया और सफलता हासिल की। केकेआर ने एक समय सिर्फ 89 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम 150 के स्कोर तक भी मुश्किल से पहुँच पायेगी लेकिन शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई और केकेआर ने 20 ओवर में 204/7 का स्कोर खड़ा किया।

12वें ओवर में आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी करने आये आरसीबी के गेंदबाजों के सामने खुलकर बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में ही अपना करियर का पहला और आईपीएल 2023 का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। शार्दुल ने 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली और रिंकू (46) के साथ 103 रनों की बड़ी साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा?

शार्दुल ठाकुर को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियों पर एक नजर

Lord Shardul show in Eden Gardens. Blockbuster innings by Shardul Thakur vs RCB. Fabulous😋✨#KKRvsRCB #Lord #Shardul #EdenGardens #RCB #KKR https://t.co/fqmJ8HUOys

(ईडन गार्डन्स में लार्ड ठाकुर का शो, RCB के खिलाफ ब्लॉकबस्टर पारी)

Lord shardul to rcb today 🤣 #TATAIPL2023 #KKRvRCB https://t.co/SYm9MWt4eZ
@mufaddal_vohra Lord Shardul and Russell's aatma interchanged today https://t.co/tTzJDU7iXt

(लॉर्ड शार्दुल और रसेल की आत्मा आज आपस में बदली)

Just Lord Shardul things... 👑#KKRvsRCB https://t.co/POtY5KmR26
@mufaddal_vohra Thank you Lord Shardul for showing your peak Supremacy🛐 https://t.co/MMuGjWqSQt

(अपनी पीक सुप्रीमसी दिखाने के लिए धन्यवाद लॉर्ड शार्दुल)

@RVCJ_FB Early wickets falls down, lord shardul be like.. 😂 😂 https://t.co/bHy6ChB3Sf

(जल्दी विकेट गिरने पर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर)

What an innings by Lord Shardul 🙌🙌@imShard #KKRvRCB
Lord shardul thakur 🔥 https://t.co/hUdLx6NY08
Lord Shardul Thakur!!👑🙇
17.5cr ka green samjha Kay Lord shardul Thakur hu mai https://t.co/xjYqUM6WRR

(17.5 करोड़ का ग्रीन सामझा क्या लॉर्ड शार्दुल ठाकुर हूँ मैं)

Lord shardul Thakur https://t.co/GPR50bjiGX
@KKRiders We all are just living in LORD Shardul Thakur's World 👌🙏

(हम सभी बस लॉर्ड ठाकुर की दुनिया में जी रहे हैं)

There was a war between SRK and Virat Kohli fans and fans of both accept that Lord Shardul Thakur is the only winner.

(शाहरुख और विराट कोहली के प्रशंसकों के बीच जंग छिड़ गई थी और दोनों के प्रशंसक स्वीकार करते हैं कि लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ही विजेता हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment