"आरसीबी ब्लड" - स्मृति मंधाना की धमाकेदार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

अपनी पारी के दौरान शॉट खेलती हुईं स्मृति मंधाना
अपनी पारी के दौरान शॉट खेलती हुईं स्मृति मंधाना

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) 2023 में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला खूब चल रहा है। चोट के कारण पहला मुकाबला मिस करने वाली मंधाना ने 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी की थी लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा था। इसके बाद, इंग्लैंड और आज आयरलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिली। इंग्लैंड के खिलाफ मंधाना ने 52 रनों की पारी खेली थी। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

उन्होंने पहले विकेट के लिए शैफाली वर्मा (24) के साथ 62 रन जोड़े और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। मंधाना की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया।

स्मृति मंधाना की शानदार पारी से फैंस काफी खुश नजर आये। ट्विटर पर अपनी आरसीबी के फैंस ने उन्हें 'आरसीबी ब्लड' भी कहा, क्योंकि वह WPL 2023 में उनकी टीम की अगुवाई करेंगी।

आइये नजर डालते हैं स्मृति मंधाना को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियों पर

(स्मृति मंधाना की एक और शानदार पारी आरसीबी ब्लड)

(स्मृति मंधाना ने 87 (56) रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वह अपना पहला टी20 शतक जड़ने से चूक गईं।)

(आरसीबी ब्लड स्मृति मंधाना द्वारा एक और शानदार पारी)

(आरसीबी कप्तान का जलवा)

(टी20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक लगातार अर्धशतक)

(स्मृति मंधाना ने 56 गेंद में 87 रन बनाए जो अब उनका सर्वोच्च टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर है।)

(स्मृति मंधाना नाम याद रखना, आरसीबी की कप्तान)

(स्मृति मंधाना पारी को तेज करने के मामले में काफी हद तक विराट कोहली की तरह हैं)

(स्मृति, ऋचा और रेणुका इस टी20 विश्व कप सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं। आरसीबी को इस साल पहली ट्रॉफी मिल सकती है।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now