भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज का दिन दोहरी ख़ुशी लेकर आया। टीम ने एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया, वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी 2-1 से कब्ज़ा जमाया। WTC फाइनल में भारत ने दोपहर के समय ही अपना स्थान पक्का कर लिया था, जब न्यूजीलैंड ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी गेंद पर हरा दिया था। फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका को सबसे पहले अपने दोनों मैच जीतने जरूरी थे लेकिन वह पहला ही मुकाबला हार गई। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुँच गई। भारत ने । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी अपने नाम की।
सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी और अहमदाबाद टेस्ट जीतकर उसके पास सीरीज में बराबरी का मौका था लेकिन यह मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाये थे, जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रनों की बढ़त प्राप्त की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और दो विकेट खोकर 175 रन बनाये। इस तरह मुकाबला ड्रॉ रहा।
ट्विटर पर भारतीय टीम के सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं। आइये नजर डालते हैं :
(रोहित शर्मा की टीम WTC फाइनल के लिए तैयार है।)
(सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के बाद भारत का कोई टेस्ट नहीं जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तरह की उपलब्धि है और स्टीव स्मिथ का 100 रन नहीं बनाना भारत के लिए एक उपलब्धि है।)
(न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हराया जबकि दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिससे टीम इंडिया एक और डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच गई और बीजीटी 2023 को 2-1 से अपने नाम कर लिया।)
(अच्छा खेले लड़कों, ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में देखते हैं)
(भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती। मैथ्यू हेडन ने नागपुर में रोहित शर्मा के शतक को इस बीजीटी का सर्वश्रेष्ठ बताया।)
(बधाई हो इंडिया)
(टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होने पर दोनों कप्तान हाथ मिलाते हुए)