भारतीय टीम के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने और WTC Final में पहुँचने से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ WTC फाइनल में भी स्थान पक्का किया
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ WTC फाइनल में भी स्थान पक्का किया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज का दिन दोहरी ख़ुशी लेकर आया। टीम ने एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया, वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी 2-1 से कब्ज़ा जमाया। WTC फाइनल में भारत ने दोपहर के समय ही अपना स्थान पक्का कर लिया था, जब न्यूजीलैंड ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी गेंद पर हरा दिया था। फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका को सबसे पहले अपने दोनों मैच जीतने जरूरी थे लेकिन वह पहला ही मुकाबला हार गई। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुँच गई। भारत ने । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी अपने नाम की।

सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी और अहमदाबाद टेस्ट जीतकर उसके पास सीरीज में बराबरी का मौका था लेकिन यह मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाये थे, जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रनों की बढ़त प्राप्त की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और दो विकेट खोकर 175 रन बनाये। इस तरह मुकाबला ड्रॉ रहा।

ट्विटर पर भारतीय टीम के सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं। आइये नजर डालते हैं :

A hard-fought Test ends in a draw. 🇮🇳 takes the series 2️⃣-1️⃣. #INDvsAUS
Rohit Sharma's team is ready for WTC final. Bring it on!#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #INDvsAUSTest https://t.co/6UEABIZrVA

(रोहित शर्मा की टीम WTC फाइनल के लिए तैयार है।)

India not winning any test after leading the series 2-0 is kind of an achievement for Australia 🇦🇺 and Steve Smith not getting any 100 is an achievement for India 😁#INDvAUS #INDvsAUS https://t.co/mMNaw7ae5k

(सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के बाद भारत का कोई टेस्ट नहीं जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तरह की उपलब्धि है और स्टीव स्मिथ का 100 रन नहीं बनाना भारत के लिए एक उपलब्धि है।)

2 🇮🇳 -1 🇦🇺 It is.But The scoreline didn't tell us the real story.First 2 test #india won due to some individual performance but last 2 test #Australia gave no chance to india.And It will be a interesting WTC Final@vikrantgupta73 @Vimalwa @rawatrahul9 @BCCI#BGT2023 #IndvsAus
New Zealand beat Sri Lanka in a thriller while on the other hand the final test between India and Australia ends in a draw helping #TeamIndia to comprehensively reach another #WTCFinal and take #BGT2023 2-1! https://t.co/VVRtJrRzOU

(न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हराया जबकि दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिससे टीम इंडिया एक और डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच गई और बीजीटी 2023 को 2-1 से अपने नाम कर लिया।)

India have qualified for the World Test Championship final! Thanks to New Zealand! Time to battle Australia AGAIN at The Oval for the #WTC23 mace!#NZvSL #INDvsAUS #TestCricket #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #KenWilliamson #wtcfinal #INDvsAUS https://t.co/sbleQ3fnnt
Australia to face India in the ICC World Test Championship 2021-23 final at The Oval from June 7th 2023..#INDvAUS #INDvAUS2023 #INDvsAUS #RohitSharma #PatCummins #WTC #ICCWTC #ICCWTCFinal https://t.co/gcNup3ot6U
#INDvsAUS#BGT2023 Well Played Boys...!!! 👏🇮🇳❤️Aussies, See you at the WTC Final....@BCCI @imVkohli https://t.co/nmts5ExhE2

(अच्छा खेले लड़कों, ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में देखते हैं)

India wins the Border Gavaskar Trophy 2-1.Matthew Hayden rates Rohit Sharma's century in Nagpur as the best of this BGT.#TestCricket #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy

(भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती। मैथ्यू हेडन ने नागपुर में रोहित शर्मा के शतक को इस बीजीटी का सर्वश्रेष्ठ बताया।)

(बधाई हो इंडिया)

Both the captains shake hands as the test match ends in a draw . Respect 🙌🏽🙌🏽🙌🏽🙌🏽#BorderGavaskarTrophy2023 #INDvsAUS https://t.co/MmfByGawPz

(टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होने पर दोनों कप्तान हाथ मिलाते हुए)

5 Test Maces in a row.6 consecutive years end as No.1 Test team.Qualified WTC final in 2021.Qualified WTC final in 2023.Only Asian team won test series in AUS.16 consecutive Test series win in India.4 BGT Trophies retains.Team India - The Greatest team in this Era! https://t.co/PmpZoRWVHE

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment