न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) के अंतरराष्ट्रीय करियर का आज समापन हो गया। नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी वनडे टेलर के करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। इस मुकाबले में उनकी टीम को 115 रन से जीत मिली। टेलर ने दिसंबर में ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और उसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अपने करियर पर विराम लगा देंगे। टेलर ने अपने 16 साल के करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय रहे। अपने अंतिम वनडे में टेलर ने 14 रन बनाये। वहीं नीदरलैंड्स के आखिरी बल्लेबाज का कैच भी उन्होंने ही पकड़ा।
रॉस टेलर ने न्यूज़ीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 7683 टेस्ट रन, 8607 वनडे रन और 1909 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनायें हैं। वहीं टेस्ट में उनके नाम 3 विकेट भी दर्ज हैं। रॉस टेलर ने साल 2006 में वनडे और टी20 डेब्यू किया था, वहीं अगले साल टेस्ट डेब्यू भी किया था।
टेलर के संन्यास के बाद ट्विटर पर प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं और उन्हीं में कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।
रॉस टेलर के संन्यास को लेकर ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(विकेट के साथ लाल गेंद अंतरराष्ट्रीय की समाप्ति
कैच के साथ सफ़ेद गेंद अंतरराष्ट्रीय की समाप्ति)
(रॉस टेलर मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में एक, सभी यादों के लिए धन्यवाद)
(रॉस टेलर के लिए शानदार फेयरवेल)
(इस पारी की वजह से मुझे क्रिकेट से प्यार हुआ, धन्यवाद रॉस टेलर)
(शानदार और प्रेरणादायी क्रिकेट करियर के लिए बधाई रॉस टेलर)
(कुछ नहीं लेकिन रॉस टेलर के लिए सम्मान, न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ में से एक, हैप्पी रिटायरमेंट चैम्प)
(हैप्पी रिटायरमेंट चैंपियन रॉस टेलर)
(हमारे खिलाफ अपनी निर्दयी बल्लेबाजी के कारण हमें काफी बार रुलाया लेकिन न्यूजीलैंड के लिए एक महान खिलाड़ी, एक उल्लेखनीय करियर का अंत! #रॉस टेलर)
(450 अंतरराष्ट्रीय मैच, एक शानदार करियर का अंत)