(काफी समय बाद एशिया से बाहर एक सेशन में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बुमराह और शमी ने दक्षिण अफ्रीका को दिया झटका)
(भारत को जीत के पहली पारी में बनाये गए रनों से कम रन चाहिए) इसे भी पढ़ें: SAvIND: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
(धोनी के बाद डीआरएस की परम्परा को कोहली काफी अच्छे से आगे ले जा रहे हैं)
(कोहली को पता था कि गेंद बल्ले में लगी है, लेकिन उन्हें बुमराह ने नो बॉल का डर था)
(मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूँ, उन्हें सिर्फ एक पारी की जरूरत थी और अब उन्हें पता है कि दक्षिण अफ्रीका में उन्हें क्या करना है)
(शमी की शानदार गेंद, फिलैंडर सिर्फ डीआरएस लेते वक़्त ही हिल पाए)
(एबीडी काफी मतलबी दिख रहे हैं, अपने साथियों से मिलने पवेलियन नहीं जा रहे और अपना अर्धशतक बनाने में लगे हुए हैं)