भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में बेहतर खेल दिखा पाने में नाकाम रही। पूरी टीम 225 रनों पर आउट हो गई। मनीष पांडे सहित कई खिलाड़ी इस बार भी फ्लॉप रहे। टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों में संजू सैमसन ही थे जो 46 रन बना पाए। मनीष पांडे के लगातार खराब खेल को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने उनको संन्यास लेने तक की नसीहत दे डाली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव के आउट हो लेकर अम्पायरों को भी भारतीय फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। इम्पैक्ट को लेकर तीसरे अम्पायर पर सवाल उठाए गए। पहली पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(बल्लेबाजों से निराशा हुई, खासकर मनीष पांडे से. जिन बल्लेबाजों ने शुरुआत की, वे बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं हुए और दूसरे ने इस छोटी गेंदबाजी लाइनअप को 2000 के दशक के ऑस्ट्रेलियाई हमले की तरह बना दिया)
(मनीष पांडे को सेवाओं के लिए धन्यवाद)
(मनीष पांडे को जितने भी मौके मिले, उन्होंने व्यर्थ जाने दिए, पता नहीं उन्हें कभी टीम में चुना जाएगा या नहीं)
(मनीष पांडे के लिए यह अंतिम वनडे पारी हो सकती है)
(एल्बीडब्ल्यू कॉल से अम्पायर हैरान हैं)
(कुमार धर्मसेना एक खराब अम्पायर हैं)
(बेवकूफ अम्पायर, थर्ड अम्पायर पक्षपाती है, सूर्यकुमार यादव नोट आउट थे)
(इम्पैक्ट अम्पायर्स कॉल क्यों नहीं हुआ)