श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) ने दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही। श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट पर 275 रन बनाए। भारत (India) के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए। पिछले मैच की तुलना में भुवी की गेंदबाजी इस बार बेहतर रही। चहल ने इस बार भी अच्छी लय दर्शाई। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े लेकिन बाद में टीम इंडिया ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए वापसी की और श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। पहली पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(युजवेंद्र चहल की तरफ से शानदार स्पैल)
(श्रीलंकाई टीम को बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करना था, खासकर चहल पर, उन्हें ज्यादा विकेट नहीं देने चाहिए थे, आक्रमण का मतलब है कि बेस्ट क्रिकेट खेलना)
(चहल इस मैच के बेस्ट गेंदबाज हैं)
(भुवी और चहल को विकेट पर देखकर अच्छा लग रहा है, टी20 वर्ल्ड कप में विश्वास से भरा रहना अहम है)
(भुवी और चहल की शानदार गेंदबाजी, अच्छा प्रदर्शन)
(पिछले मैच की तुलना में भुवी इस मैच में बेहतर नजर आ रहे हैं)
(फॉर्म अस्थायी है लेकिन भुवी की क्लास स्थायी है, भुवनेश्वर कुमार की शानदार वापसी)