श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) ने दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही। श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट पर 275 रन बनाए। भारत (India) के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए। पिछले मैच की तुलना में भुवी की गेंदबाजी इस बार बेहतर रही। चहल ने इस बार भी अच्छी लय दर्शाई। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े लेकिन बाद में टीम इंडिया ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए वापसी की और श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। पहली पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई। A wonderful spell from Yuzvendra Chahal👏 #SLvIND #YuzvendraChahal pic.twitter.com/kGeV2uTb49— अमन दीप (@Thalampofpeace) July 20, 2021(युजवेंद्र चहल की तरफ से शानदार स्पैल)🇱🇰 must attack india in those middle overs specially Chahal - they should not give any wickets. Attack means play the best measured cricket after a really good foundation set by the openers did go waste by not having that plan to hold the wickets to accelerate!— Wadu De Silva (@Wadumesam) July 20, 2021(श्रीलंकाई टीम को बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करना था, खासकर चहल पर, उन्हें ज्यादा विकेट नहीं देने चाहिए थे, आक्रमण का मतलब है कि बेस्ट क्रिकेट खेलना)Chahal is the best bowler of the match 🤩🤩🤩🤩🤩@yuzi_chahal #SLvIND #INDvSL— Nikl_PhantomBeast (@nikl_RA) July 20, 2021(चहल इस मैच के बेस्ट गेंदबाज हैं)Good to see Bhuvi and chahal among the wickets. It is important that they stay in confidence ahead of the T20 worldcup. #INDvsSL #Cricket— Sayanth (@Sayanth_rajith) July 20, 2021(भुवी और चहल को विकेट पर देखकर अच्छा लग रहा है, टी20 वर्ल्ड कप में विश्वास से भरा रहना अहम है)Brilliant bowling by bhuvi and chahal well performance— Devendra singh raj (@Devendr69384896) July 20, 2021(भुवी और चहल की शानदार गेंदबाजी, अच्छा प्रदर्शन)Chahal & Bhuvi#SLvIND #INDvsSL pic.twitter.com/N5yR3v3CaR— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 20, 2021Encouraging signs my Bhuvi looks better this game then the last...#INDvSL— Gautam Raj (@RajT975) July 20, 2021(पिछले मैच की तुलना में भुवी इस मैच में बेहतर नजर आ रहे हैं)Form is temporary but Bhuvi's Class is permanent 🙌👏Good comeback Champ Bhuvaneshwar Kumar 🧡#SLvIND pic.twitter.com/hSMWATdljL— 𝓢𝓱𝔀𝓮𝓽𝓱𝓪 (@shwetha0811) July 20, 2021(फॉर्म अस्थायी है लेकिन भुवी की क्लास स्थायी है, भुवनेश्वर कुमार की शानदार वापसी)