भारत-पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के एक ग्रुप में रखने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

आईसीसी ने अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप का ऐलान कर दिया। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) दोनों को ग्रुप 2 में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वालीफायर मैचों से गुजरना पड़ेगा। ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। सबसे अहम बात भारत और पाकिस्तान को लेकर है क्योंकि अक्सर दोनों को वर्ल्ड कप में एक ग्रुप में देखा जाता है और इसके कयास भी लगाए जा रहे थे। फैन्स ने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देते हुए भारतीय टीम को 2 अंक फ्री में मिलने की बातें कही है। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं से आपको रूबरू होना चाहिए।

(भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है, 13-0 के लिए तैयार रहो)

(भारत-पाकिस्तान के फैन्स एक और हार्ट ब्रेक के लिए तैयार रहो)

(भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, भारतीय फैन्स जानते हैं कि 2 पॉइंट आ गए)

(भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स की स्थिति)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment