लम्बे समय बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ़ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने उठाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वन-डे में उन्होंने अपना 21वां शतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने अपना 7वां 150 भी बनाया। दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि वे अपना चौथा दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए। उनकी पारी की बदौलत भारत ने बड़ा स्कोर बनाया।भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और रोहित शर्मा ने इसमें 162 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस पारी में भारतीय ओपनर ने 20 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। रायडू ने भी 100 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 81 गेंदों का सामना किया। रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के बाद ट्विटर पर वे ट्रेंड करने लगे। उनको लेकर कई तरह की बातें क्रिकेट जगत के लोगों के अलावा फैन्स ने भी कही। आपको भी इनमें से कुछ ट्वीट से रूबरू कराते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या कुछ कहा गया।Such a treat to the eye, this innings from Rohit Sharma. Loved his back foot play against spin— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 29, 2018(रोहित शर्मा की पारी से आंखों को ऐसा इलाज मिला है, स्पिनर को बैकफुट पर जाकर खेलने से प्यार हो गया)Rohit Sharma is the only player in this Indian line up who can bat anywhere from 1 to 7. Can open, can bat in the middle order and can be the finisher as well. Nobody else can do that, not even Kohli.— Abhishek (@Sajjanlaunda) October 29, 2018(भारतीय लाइन अप में रोहित शर्मा केवल ऐसे बल्लेबाज हैं जो नम्बर 1 से 7 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में खेलने के अलावा फिनिशर भी बन सकते हैं, ऐसा कोई भी नहीं कर सकता, विराट कोहली भी नहीं)Two mins of silence for those kids, who were trolling Rohit Sharma after two bad innings.FALLS BUT NEVER DIES.@ImRo45 🙏 #INDvWI— ANSHUMAN🚩 (@RohitsAvenger) October 29, 2018(उन बच्चों के लिए दो मिनट का मौन, जो रोहित शर्मा की दो खराब पारियों के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे थे)Rohit Sharma Haters Right Now..😂#INDvWI pic.twitter.com/IXFxe5Fe8z— TUSHAR KHARE 🇮🇳 (@TUSHARKHARE14) October 29, 2018If Rohit stays till the 50th over, it’s going to be number 4. Zooooop— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 29, 2018The ease with which you score your hundreds is a delight to watch, @imro45. #INDvWI pic.twitter.com/H9KwuOnkzS— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 29, 2018If Rohit stays till the 50th over, it’s going to be number 4. Zooooop— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 29, 2018(अगर रोहित शर्मा 50 ओवर तक टिक गए तो यह वन-डे में उनका चौथा दोहरा शतक होगा)Rohit Sharma is an ODI god. Most destructive player I've ever seen in the format. #INDvWI pic.twitter.com/NQDYR3fh4G— Azeem Nisar (@azeemnisar180) October 29, 2018(वन-डे क्रिकेट में रोहित शर्मा भगवान हैं, ऐसा विनाशक खिलाड़ी मैंने नहीं देखा)👉21st ODI Century👉7th 150👉Missed 4th Double Century By Just 38 RunsHitman Rohit Sharma Slayed Windies Bowlers. Power Packed Performance. 👌👏🙏 #RohitSharma #INDvWI #INDvsWI pic.twitter.com/4s3T7qQ9z4— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) October 29, 2018(21वां वन-डे शतक, सातवीं बार 150 रन, चौथा दोहरा शतक चूके, पावर पैक प्रदर्शन)Ye jb jb bhabhi ground mai aati h @ImRo45 ka match dekne Hitman Rohit sharma 100 pe 100 wale gift deta hbhabhi hr match mai aaya kro#Hitman #RohitSharma pic.twitter.com/8dycAgPThr— Khushiram jayaswal (@Smile_Buddy17) October 29, 2018क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें