'हम आपको मिस करेंगे', आरोन फिंच के संन्यास पर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 2
Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 2

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अपने खराब फॉर्म की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला उनके करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच होगा।

Ad

आरोन फिंच ने अपना वनडे डेब्यू 2013 में किया था। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 145 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 39 की औसत से 5401 रन बनाए हैं। फिंच के नाम वनडे में 17 शतक और 30 अर्धशतक हैं। हालांकि पिछले काफी समय से आरोन फिंच का बल्ला पूरी तरह से खामोश था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भी वो रन बनाने में नाकाम रहे।

आरोन फिंच के संन्यास को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

आरोन फिंच के संन्यास को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें हर कोई पसंद और इज्जत करता है। आरोन फिंच उनमें से एक हैं। सैंडपेपर मामले के बाद उनसे बेहतर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए हो नहीं सकता था। फिंच एक विस्फोटक बल्लेबाज, अंडररेटेड रणनीतिकार और टीम मैन थे।
Ad
Ad
केपटाउन टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया का मान-सम्मान लौटाने के लिए लोग टिम पेन और जस्टिन लैंगर के बारे में काफी ज्यादा बात करेंगे लेकिन आरोन फिंच के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है। वो एक जबरदस्त लीडर हैं और बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
Ad
Ad
Ad
फिंच का वनडे करियर काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए और 17 शतक लगाए। वो उन चुनिंदा कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने भारत में वनडे सीरीज जीती। यादगार पलों के लिए शुक्रिया आरोन फिंच
Ad
मोर्गन ने आईसीसी ट्रॉफी जीती, उनका फॉर्म खराब हुआ और उन्होंने संन्यास ले लिया। आरोन फिंच ने आईसीसी ट्रॉफी जीती, उनका फॉर्म खराब हुआ और उन्होंने भी संन्यास ले लिया। केन विलियमसन ने आईसीसी ट्रॉफी जीती और उनका फॉर्म भी खराब हो गया है।
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications