पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया। इस मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक तरीके से आखिरी ओवर में जीत हासिल की। हालांकि ये हार अफगानिस्तान के फैंस को हजम नहीं हुई और उन्होंने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की और पाकिस्तानी फैंस के ऊपर कुर्सियां फेंकी।
दरअसल टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। यहां से अफगानिस्तान की जीत लगभग सुनिश्चित लग रही थी, क्योंकि पाकिस्तान के पास कोई बड़ा बल्लेबाज नहीं मौजूद था। लेकिन नसीम शाह ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया और वो जीत के हीरो बन गए।
अफगानिस्तान के फैंस ने की स्टेडियम में तोड़फोड़
ये हार अफगानिस्तानी फैंस को हजम नहीं हुई क्योंकि इस हार के साथ ही वो एशिया कप से बाहर हो गए हैं। फैंस को इस हार का इतना दुख हुआ कि उन्होंने स्टेडियम में तोड़फोड़ की और पाकिस्तानी फैंस को भी निशाना बनाया। देखें ये वीडियो।
अफगानिस्तान के फैंस को हो क्या गया है ? हार-जीत तो खेल का एक हिस्सा है यार, आराम से रहो।
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को अफगान क्रिकेट फैंस ने पीटा। ये मामला तब आगे बढ़ा जब पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अपने बल्ले से अफगान गेंदबाज फरीद अहमद को मारने की कोशिश की जिन्होंने उनका विकेट निकाला।
अफगानिस्तान मैच के बाद जीत गया
नसीम शाह ने जीत के बाद जो रिएक्शन दिया उससे अफगानिस्तान के फैंस का गुस्सा भड़क गया। ये एक मैच है, सिर्फ एक क्रिकेट मैच।
पिछले साल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैंने फैसला किया था कि अब मैं इन दोनों टीमों के बीच स्टेडियम में दोबारा मैच नहीं देखूंगा।
मैच के बाद शारजाह स्टेडियम के नजारे