IPL 2023 : आकाश मढ़वाल की गेंदबाजी के कायल हुए वीरेंदर सहवाग, जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की सुनामी 

आकाश मढ़वाल ने पांच विकेट झटके
आकाश मढ़वाल ने पांच विकेट झटके

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही थी। उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट नहीं थे। जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे और जोफ्रा आर्चर भी बीच में ही बाहर हो गए। ऐसे में टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल (Akash Madhwal) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को उन्होंने लगभग हर मैच में सही साबित किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महत्वपूर्ण एलिमिनेटर मैच में भी मढ़वाल ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और पांच विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत के हीरो बने। उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। इस तरह उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को आकाश मढ़वाल ने पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने पारी के दसवें ओवर में लखनऊ को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने आयुष बदोनी को 1 के निजी स्कोर पर चलता किया और निकोलस पूरन को खाता भी नहीं खोलने दिया। यहाँ से टीम बैकफुट पर चली गई। आखिरी में उन्होंने रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये। उनकी गेंदबाजी से वीरेंदर सहवाग भी काफी प्रभवित नजर आये और ट्वीट किया। उनके अलावा फैंस ने भी मढ़वाल की गेंदबाजी की जमकर सराहना की।

ट्विटर पर आकाश मढ़वाल की घातक गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रियाएं

Akash Madhwal 5 wickets in the eliminator after the 4 he took in the last league game which was a do or die game . Such a delight to see newcomers doing well. This is the season where many of the experience guys have had a great season and many newcomers have made a big mark.… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/ofZI0yk8af

(आकाश मढ़वाल ने आखिरी लीग गेम में 4 विकेट लिए थे जो करो या मरो का मैच था, उसके बाद एलिमिनेटर में 5 विकेट लिए, नए लड़कों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुशी होती है। यह वह सीजन है जहां कई अनुभवी लोगों का सीजन शानदार रहा है और कई नए खिलाड़ियों ने अपनी एक बड़ी छाप छोड़ी है।)

What a spell from Akash Madhwal🔥🔥🔥. Congratulations @mipaltan, great win 🙌🏾

(आकाश मढ़वाल का क्या स्पेल रहा)

Mumbai चैम्पियंस लाती नहीं है, बनाती है 💙 Akash Madhwal @mipaltan 💙💙💙💙💙💙
The scouting of Mumbai Indians deserves alot of credit.Akash Madhwal becomes the hero for them in the most important match of the year. They really build stars under them! https://t.co/OoICObN2uQ

(मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग को बहुत श्रेय दिया जाना चाहिए। साल के सबसे अहम मैच में आकाश मढ़वाल उनके लिए हीरो बनते हैं। वे वास्तव में अपने अंडर सितारों का निर्माण करते हैं!)

Rohit Sharma appreciating Akash Madhwal's brilliance in the Eliminator. https://t.co/Ji4ELn449x

Akash Madhwal, another superstar in the making #MumbaiIndians #SKY2

(आकाश मढ़वाल, एक और सुपरस्टार बनने की तरफ)

Yes He is the Superstar player 💙😉🧘#akashmadhwal https://t.co/m6uVm8thYU

(हाँ वह सुपरस्टार खिलाड़ी है)

Akash Madhwal becomes the first ever bowler to take a five-wicket haul in IPL playoffs.5/5 for MI against LSG in the Eliminator.

(आकाश मढ़वाल आईपीएल प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।)

How good was Akash Madhwal today. Heartening to see his growth game by game. Five-wicket haul in a big game shows how good a bowler he his. Keep up the good work champ 👏👏 #AkashMadhwal #LSGvMI #IPL2023 #MI https://t.co/Svrtw1CDrB

(आकाश मढ़वाल आज कितने अच्छे थे। खेल के हिसाब से उनके विकास के खेल को देखकर खुशी हुई। बड़े मैच में पांच विकेट चटकाना दिखाता है कि वह कितना अच्छा गेंदबाज है। अच्छा काम जारी रखो चैम्प)

We have got another superstar Akash Madhwal. I love him so much.

(हमें एक और सुपरस्टार आकाश मढ़वाल मिला है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।)

Mumbai Indians don't buy big players, they make big players 💙Akash Madhwal 🙇‍♂️ https://t.co/1NcSQbXdo5

(मुंबई इंडियंस बड़े खिलाड़ी खरीदती नहीं, बनाती है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment