डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का अगला कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबरों के मुताबिक डेविड वॉर्नर को कप्तान और अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का उप कप्तान बनाया गया है। वॉर्नर के ऊपर आगामी सीजन के लिए अब बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।
क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट से जुड़े एक मेंबर ने बताया 'डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।'
डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने की खबरों को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर की आईपीएल में वापसी।
डेविड वॉर्नर अब भारत की तरफ से खेलने के लिए योग्य हैं।
इस बार डेविड वॉर्नर आईपीएल में नहीं रुकेंगे।
केवल दिल्ली कैपिटल्स ही डेविड वॉर्नर को वो सम्मान दे सकती थी जिसके वो हकदार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को इससे सीखना चाहिए।
अब वॉर्नर vs सनराइजर्स का मुकाबला होगा।
अगर डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनते हैं तो फिर ये गलत फैसला है। वो कप्तानी वाले मैटेरियल नहीं हैं और अगर उनका फॉर्म इसी तरह खराब रहा तो प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल हो जाएगा।
अब वॉर्नर को कोई नहीं रोक सकता है।
डेविड वॉर्नर की अगर बात करें तो अपनी कप्तानी में वो सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का टाइटल जिता चुके हैं। उन्होंने 2016 में टीम को चैंपियन बनाया था और उनके पास आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है। शायद यही वजह है कि वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है। उनके ऊपर टीम को पहली बार आईपीएल का टाइटल जिताने की जिम्मेदारी रहेगी।