डेवाल्ड ब्रेविस के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, छक्कों की बारिश कर मचाया हाहाकार

डेवाल्ड ब्रेविस की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
डेवाल्ड ब्रेविस की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया था। हालांकि साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में धुआंधार शतक लगाकर उन्होंने सबको चौंका दिया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसए टी20 चैलेंज में 57 गेंदों का सामना करते हुए 162 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के जड़े। ब्रेविस ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह ज़ज़ई और ज़िम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा के साथ तीसरे सबसे बड़े टी20 स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। 162 रन अब दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। वह महज 35 गेंदों में ही शतक जड़ने में सफल रहे। इसके बाद 52 गेंदों का सामना करते हुए 150 का आंकड़ा प्राप्त कर लिया। वो टी20 में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

डेवाल्ड ब्रेविस की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 52 गेंद पर 150 रन बना दिए जिसमें 12 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। अविश्वसनीय पारी।
सीएसए टी20 चैलेंज में डेवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंद पर 162 रनों की धुआंधार पारी खेली। ये टी20 इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा है कि मैं हमेशा एबी डीविलियर्स के वीडियोज देखता हूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो उनके बैट स्विंग को याद करता हूं।

पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने लिखा,

डेवाल्ड ब्रेविस की मास्टक्लास पारी को मैं देख रहा हूं। अगले 15 सालों तक गेंदबाज अब काफी ज्यादा दबाव में रहेंगे।
डेवाल्ड ब्रेविस का खड़े होकर अभिवादन किया गया। खिलाड़ियों, कोच, फैंस और सबने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई। वो एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now