पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हाल खराब है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को अभी तक शुरूआती दोनों मुकाबलों में बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा है। गुरुवार को लखनऊ में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को अपने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली और उन्होंने 134 रनों के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 311/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41वें ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस सेंचुरी में यह वर्ल्ड कप में उनका तीसरा सबसे कम ऑल आउट स्कोर भी है।
इससे पहले उनको भारत के खिलाफ भी 6 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी। उस मुकाबले में भी टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे सिर्फ 199 रन ही जोड़ पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और फिर प्रोटियाज गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का लगातार दो बड़ी हार से आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार को लेकर ट्विटर पर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और कुछ ने उनके खराब प्रदर्शन का जश्न भी मनाया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(भारत के खिलाफ 199 पर आउट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 177 पर आउट, पांच बार के चैंपियन वर्ल्ड कप 2023 में संघर्ष कर रहे हैं)
(ऑस्ट्रेलिया टीम में नेपाल का आत्मा चला गया है क्या)
(1992 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो मैच हारे)
(सबसे ज्यादा दुखी करने वाली तस्वीर, ऑस्ट्रेलियाई फैन रो रहा है)
(मैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में वो इंटेंट नहीं देखता। आप इस तरह के प्रदर्शन से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकते।)
(मैं 2003 वर्ल्ड कप से क्रिकेट देख रहा हूं और मैंने कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को इतना क्लूलेस नहीं देखा। पैट कमिंस बड़े टूर्नामेंट नहीं संभाल सकते, यह उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ पता चलता है।)
(वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या बुरा गया)
(ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में नौवें स्थान पर है)
(ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम द्वारा इतने आसान आत्मसमर्पण की उम्मीद कभी नहीं की थी।)
(मुझे अभी भी अपनी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर विश्वास है)