भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच बेंगलुरू में खेला गया तीसरा टी20 काफी रोमांचक रहा। इस मैच में दो सुपर हुए और तब जाकर मैच का नतीजा निकला। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ लेकिन वो भी टाई रहा। इसके बाद एक और सुपर ओवर हुआ और तब जाकर टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
भारत-अफगानिस्तान मैच को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
अफगानिस्तान की टीम ने आखिर तक हार नहीं मानी और इसी वजह से दो सुपर ओवर तक ये मुकाबला गया। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ये शायद पहला मौका है कि जब किसी मैच का नतीजा दो सुपर ओवर के बाद निकला हो। यही वजह से कि इस मुकाबले को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
आखिरकार भारत को जीत मिली। बेंगलुरू में जबरदस्त मुकाबला हुआ। अफगानिस्तान ने काफी शानदार खेल दिखाया।
भगवान का शुक्र है कि हमें मैच का विजेता मिल गया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन डिफेंड करने के लिए एक स्पिनर को बुलाया और रवि बिश्नोई ने इन रनों को डिफेंड करके टीम को जीत भी दिलाई। टीम का ये साहसिक फैसला कारगर साबित हुआ।
रवि बिश्नोई ने भारतीय टीम के लिए काम कर दिखाया। आखिर में दो सुपर ओवर के बाद भारतीय टीम को जीत मिली।
भारत ने सीरीज जीती और अफगानिस्तान ने दिल जीत लिया। ये काफी जबरदस्त मुकाबला था।
रवि, रिंकू और रोहित ने भारत को जीत दिलाई। दोनों ही टीमों ने काफी जबरदस्त फील्डिंग की। विराट कोहली ने क्या जबरदस्त तरीके से सेव किया था।
भारतीय टीम डेड रबर मैच के सुपर ओवर में अपना पूरा जोर लगा रही है। इससे पता चलता है कि हम कितने सीरियस हैं।