इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कुलदीप यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन हाल-फिलहाल में किया है लेकिन पहले टेस्ट मैच के लिए उनको टीम में जगह नहीं मिली और उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा।
भारत ने पहले टेस्ट मैच के लिए तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों का चयन किया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को पहले मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला है। इन दो गेंदबाजों के अलावा तीन स्पिनर्स का भी चयन किया गया है। टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन किया है।
कुलदीप यादव का चयन ना होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
कुलदीप यादव का चयन इंडियन टीम में ना होने पर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
कुलदीप यादव भारतीय हैं और इसी वजह से वो काफी अनलकी हैं।
मेरे हिसाब से तीसरे स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा की जगह शायद कुलदीप यादव बेहतर ऑप्शन होते।
कुलदीप यादव को ड्रॉप करना काफी ज्यादती है, क्योंकि वो बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं।
ये सबसे बेहतरीन लाइन अप है। कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल का चयन होने से बैटिंग में गहराई आ जाती है।
कुलदीप यादव की बजाय अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। इसका मतलब ये कि हम ये मुकाबला हार रहे हैं।
भारत ने कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन लेग स्पिनर को नहीं खिलाया और ये काफी अजीब टीम सेलेक्शन है।
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना काफी अजीब है। हमें अक्षर पटेल के रूप में एक और स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत क्यों है जो 9वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करे। हमारे पास जडेजा और अश्विन पहले से ही मौजूद हैं।