न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि कुछ चेहरे ऐसे रहे जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
भारतीय टीम में दो स्पिनरों को रखा गया है और हनुमा विहारी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हनुमा विहारी इंग्लैंड में कुछ समय से काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे थे लेकिन वह अंतिम इलेवन में जगह नहीं बना पाए। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों स्पिनर्स को एक साथ खिलाया गया है।
इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयरों को शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार से है
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।
वहीं मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए जाने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?