आईपीएल की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचे एम एस धोनी, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

एम एस धोनी
एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी आईपीएल की तैयारियों के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे। एम एस धोनी के अलावा सीएसके के और साथी खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंचे। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एम एस धोनी की तस्वीर सामने आई है और इतने दिनों बाद धोनी को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Ad

एम एस धोनी के चेन्नई पहुंचने पर लोगों ने ट्वीट कर खुशी का इजहार किया और इस दौरान ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से केदार जाधव और ऋतुराज गायकवाड़ के चेन्नई पहुंचने की तस्वीर साझा की गई।

Ad

एम एस धोनी का चेन्नई पहुंचने का वीडियो भी सामने आया, जिसमें धोनी मास्क पहने चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

Ad

एक यूजर ने लिखा कि देखो कौन वापस आ गया है। मैं उनको खेलते देखना चाहती थी। अब वो ज्यादा कूल दिख रहे हैं। ये तस्वीर उनके लिए काफी है जिन्होंने धोनी को बुड्ढा कहकर उनका मजाक उड़ाया था।

Ad

एक दूसरे यूजर ने भी एम एस धोनी के चेन्नई पहुंचने पर बधाई दी।

Ad
Ad

एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप से कोई मैच नहीं खेला है

आपको बता दें कि एम एस धोनी 2019 वर्ल्ड कप से ही कोई मुकाबला नहीं खेला है। वो लंबे समय बाद आईपीएल से मैदान में वापसी करेंगे और फैंस उनको देखने के लिए बेताब हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 दिन चेन्नई में ट्रेनिंग करेगी और उसके बाद सभी खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे। सीएसके को चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप की इजाजत मिल गई थी। एम एस धोनी के मैदान में वापसी से निश्चित तौर पर फैंस में उत्साह है। एम एस धोनी रांची में अपने घर पर ही ट्रेनिंग कर रहे थे। अब वो साथी खिलाड़ियों के साथ चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें: मैं एम एस धोनी को खेलते देखने के लिए दोगुने टिकट के पैसे खर्च करुंगा - आकाश चोपड़ा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications