इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का रास्ता साफ हो गया है। आज आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि एक टीम 5 खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आना लगभग तय माना जा रहा है। इस खबर को सुनकर चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के फैंस काफी खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।
(एक फैन ने लिखा 2018 आईपीएल की सबसे अच्छी बात चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी है)
(तमिलनाडु के एक विधायक ने भी इस पर खुशी जताई और लिखा कि, 2018 आईपीएल सीजन में शेर एक बार फिर से चेन्नई की टीम में वापसी करेगा, वो हमारी टीम का हिस्सा बनने वाले हैं)