IND vs SL : राहुल त्रिपाठी के डेब्यू पर फैंस ने जताई ख़ुशी, ट्विटर पर जमकर आईं प्रतिक्रियाएं 

राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिला है
राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिला है

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SL) पुणे में हो रहा है और इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को डेब्यू का मौका मिला है। त्रिपाठी पिछले काफी समय से टीम के साथ यात्रा कर रहे थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल रहा था लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने डेब्यू कैप प्रदान की और वह भारत के लिए सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू करने वाले 102वें खिलाड़ी हैं। त्रिपाठी ने अपने टी20 करियर में अभी तक 125 मुकाबले खेले हैं और 134.14 के स्ट्राइक रेट से 2801 रन बनाये हैं। वहीं आईपीएल में 76 मैचों में 140.8 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाये हैं।

महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज के डेब्यू की खबर आते ही फैंस ने जमकर ख़ुशी जाहिर की और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रयाएं भी देखने को मिलीं।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Congratulations to Rahul Tripathi for Debut in the Indian Team that too on the home ground...Best wishes

(भारतीय टीम में अपने होम ग्राउंड पर डेब्यू करने के लिए राहुल त्रिपाठी को बधाई)

Very happy for Rahul tripathi. Selfless player finally getting his due.

(राहुल त्रिपाठी के लिए बहुत खुश हूं। निस्वार्थ खिलाड़ी को आखिरकार उसका हक मिल रहा है।)

(राहुल त्रिपाठी के लिए सपना साकार होने वाला पल)

Congratulations Rahul Tripathi !! You have waited so long for this!! Make this debut a memorable one!! #INDvSL

(बधाई हो राहुल त्रिपाठी!! आपने इसके लिए इतना लंबा इंतजार किया है !! इस डेब्यू को यादगार बनाओ!!)

Rahul tripathi making his debut today. Man, I've waited for this moment for years.😭❤️

(राहुल त्रिपाठी आज अपना डेब्यू कर रहे हैं। मैंने इसके लिए सालों तक इंतजार किया है)

Rahul Tripathi making his T20I debut today. Dream come true for him ✨️#INDvSL https://t.co/7TJAkm1mD2

(राहुल त्रिपाठी आज अपना T20I डेब्यू कर रहे हैं)

Rahul Tripathi❤️Do well man #INDvsSL #SLvsIND #TeamIndia
T20I debut for Rahul Tripathi!Congratulations!#INDvsSL #INDvSLhttps://t.co/srxon1jh14
Rahul Tripathi Replaced Injured Samson In the playing XI for 2nd T20I against Sri Lanka#INDvSL

(राहुल त्रिपाठी ने दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI में चोटिल संजू सैमसन को रिप्लेस किया है)

Sanju Samson after watching Rahul Tripathi is making his debut 🤝🏻#INDvSL #SanjuSamson https://t.co/p4JHNOtDfL

(राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करता देखने के बाद संजू सैमसन)

So happy for Rahul tripathi!!Arguably the best uncapped Indian batter currently is finally been capped!!!! Always been underrated now finally he got the platform!! Go well Champ#INDvSL https://t.co/aW51F2i6Yi

(राहुल त्रिपाठी के लिए बहुत खुश हूँ)

Rahul Tripathi debuts in T20 at the age of 31. Good luck to himBut if anyone thinks he is a better option than Prithvi Shaw, then the guy lives in RaGa World

(राहुल त्रिपाठी ने 31 वर्ष की उम्र में टी20 डेब्यू किया है)

Many congratulations to Rahul Tripathi for finally getting a chance. A well deserved opportunity for him.

(राहुल त्रिपाठी को आखिरकार मौका मिलने के लिए बहुत-बहुत बधाई। यह उनके लिए अच्छा मौका है।)

Want him to play just as sky, imo rahul tripathi has similar kind of shots and fearlessness as sky. twitter.com/meme_ki_diwani…

(मैं राहुल को स्काई जैसे खेलते हुए देखना चाहता हूँ)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment