रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन पद से बर्खास्त होने के बाद ट्टिटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

रमीज राजा को चेयरमैन पद से हटाया गया
रमीज राजा को चेयरमैन पद से हटाया गया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) को उनके पद से हटा दिया गया है। रमीज राजा को हटाकर नजम सेठी को अगल पीसीबी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नजम सेठी इससे पहले भी पीसीबी की कमान संभाल चुके हैं और अब दोबारा उन्हें जिम्मेदारी दी गई है।

रमीज राजा ने हाल ही में भारत को लेकर काफी बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो उनके बिना एशिया कप का आयोजन होगा और पाकिस्तान की टीम अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का भी बायकॉट कर सकती है। हालांकि अब रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है।

रमीज राजा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

वहीं रमीज राजा को चेयरमैन पद से हटाने को लेकर काफी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इस फैसले को सही बता रहा है तो कोई इसे गलत बता रहा है।

रमीज भाई यू-ट्यूब ओपन नहीं हो रहा है क्या ?
पीसीबी चेयरमैन के तौर पर एक युग का अंत हुआ।
रमीज राजा की गलती ये थी कि उन्होंने भारत के खिलाफ बोला, लिफाफा जर्नलिस्ट का मुंह बंद किया, क्रिकेट की दुनिया में पीसीबी की एक मजबूत छवि बनाई, पीसीबी में काम कर रहे करप्ट माफिया पर लगाम लगाई और डेढ़ साल में पाकिस्तान क्रिकेट का विकास किया।
बाबर आजम समेत पाकिस्तान के किसी भी वर्तमान प्लेयर ने रमीज राजा को हटाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पता चलता है कि ये खिलाड़ी केवल खुद के और पैसे के बारे में सोचते हैं। इन्हें टीम के फ्यूचर से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
रमीज राजा ने पाकिस्तान में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्टचर को बेहतरीन तरीके से डेवलप किया था लेकिन अब सब बर्बाद हो गया है।
रमीज राजा का अब रियल वर्ल्ड में स्वागत है।
रमीज राजा जरूर इसके लिए भी बीसीसीआई को ही जिम्मेदार ठहरा रहे होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now