भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है। खेल के दूसरे दिन लंच से पहले जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। इस मैच में वो अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 104 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद पंत आउट हो गए लेकिन जडेजा क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने अपना शतक पूरा किया। अश्विन का विकेट गिरने के थोड़ी ही देर बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया।
रविंद्र जडेजा के शतक पूरा करने के बाद कई लोगों ने शेन वॉर्न को याद किया। वॉर्न का 52 साल की उम्र में थाइलैंड में निधन हो गया और इसके दूसरे ही दिन जडेजा ने शतक लगा दिया। फैंस का मानना है कि वो शेन वॉर्न ही थे जिन्होंने जडेजा को एक रॉकस्टार क्रिकेटर बनाया था।
रविंद्र जडेजा की शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
रविंद्र जडेजा के शानदार शतक को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जडेजा को वर्तमान समय का सबसे बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर बताया।
एक यूजर ने कहा कि जडेजा का औसत पिछले चार साल में भारत में 60 के ऊपर रहा है। पिछले कुछ साल से टेस्ट क्रिकेट में वो जबरदस्त फॉर्म में हैं।
एक और फैन ने लिखा कि शेन वॉर्न ने जिस रॉकस्टार की छवि जडेजा के अंदर देखी थी अब वो बन गए हैं। अपना शतक पूरा करने का इससे बढ़िया दिन हो ही नहीं सकता था।
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया कि शेन वॉर्न के रॉकस्टार ने एक जबरदस्त शतक लगाया।