टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक और पारी में फ्लॉप हो गए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया लेकिन एक बार फिर वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस पूरे टूर पर पंत के बल्ले से एक भी बेहतरीन पारी नहीं निकली और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच क्राइस्टचर्च में है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 25 नवंबर को पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीत और भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरी है।
ऋषभ पंत को इस मैच में भी खिलाया गया लेकिन वो एक बार फिर से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और उनकी काफी आलोचना हो रही है। ट्विटर पर उनके फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ऋषभ पंत ने 16 गेंद पर 10 रन बनाए और अगले 10 मैचों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ऋषभ पंत का एक और फ्लॉप परफॉर्मेंस लेकिन इसके बावजूद अगले मैच में उन्हें चांस मिलेगा। क्या टीम सेलेक्शन है ?
ऋषभ पंत का फ्लॉप परफॉर्मेंस लगातार आपके धैर्य की परीक्षा लेता है।
ऋषभ पंत पवेलियन जाते वक्त कुछ इस तरह का व्यवहार करते हैं।
ऋषभ पंत का योगदान इंडियन टीम में कुछ इस तरह का है।
ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हो गए और अपने आपको साबित नहीं कर पाए।
अगर पंत बांग्लादेश दौरे पर भी फेल हो जाते हैं तो फिर वनडे और टी20 में उनके लिए कोई जगह नहीं है।