19 सितंबर 2007 ये वो दिन है जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर नया इतिहास बना दिया था। आज से 15 साल पहले 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। उस मैच में उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए थे।
इंग्लैंड की तरफ से 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड आए और युवराज सिंह ने उनके ओवर में 6 छक्के लगा दिए। स्टुअर्ट ब्रॉड जहां भी गेंद डालते थे वहीं से युवराज सिंह उसे सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर छक्के के लिए भेज देते थे। युवराज सिंह ने 16 गेंदों में 7 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने मात्र 12 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया था और टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में आज तक ये रिकॉर्ड है। कोई भी बल्लेबाज युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को अभी तक नहीं तोड़ पाया है।
युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्कों के 15 साल पूरे होने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
युवराज सिंह ने उस ऐतिहासिक मैच के 15 साल पूरे होने पर एक ट्वीट भी किया है। जिसमें वो अपने बच्चे के साथ बैठकर अपने छह छक्कों की हाईलाइट देख रहे हैं। इसके अलावा ट्विटर पर फैंस ने भी उनकी उस तूफानी बल्लेबाजी को याद किया है।
15 साल बाद इसे देखने के लिए इससे बेहतर पार्टनर नहीं मिल सकता था।
आज ही के दिन स्टुअर्ट ब्रॉड का टी20 करियर खत्म हो गया था।
युवराज सिंह के 6 गेंद पर 6 छक्के 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बेस्ट मोमेंट्स में से एक थे।
15 साल बीत चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कल ही की बात हो।
डरबन में उस ऐतिहासिक दिन के 15 साल पूरे हुए।