चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब, सूर्यकुमार यादव ने भी दी प्रतिक्रिया 

रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया
रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले (BAN vs IND) में भारत को करीब हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गंवानी पड़ी। हालाँकि, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साहस की जमकर प्रशंसा हो रही है, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद एक जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को अंतिम गेंद तक ले गए। रोहित को बांग्लादेश की पारी के शुरूआती ओवरों में ही स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में, उनके स्कैन के लिए हॉस्पिटल जाने की भी खबर आई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल में देख अपनी चोट के बावजूद वह बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने शुरू में थोड़ा समय लिया लेकिन फिर बड़े शॉट खेले और 28 गेंदों में नाबाद 51 रन जड़ दिए। अपनी पारी में भारतीय कप्तान ने पांच छक्के और तीन चौके लगाये। रोहित के साहसी प्रयास के बावजूद टीम को 5 रन से हार मिली।

टीम को हार जरूर मिली लेकिन रोहित के साहस को ट्विटर पर जमकर सराहा जा रहा है और उनको लेकर कुछ जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(रोहित शर्मा एक चैंपियन )

(अच्छा खेले रोहित, कुछ बुरी पारियां और सब भूल गए कि वह कौन थे)

(बहुत अधिक सम्मान)

(आप इस आदमी से नफरत नहीं कर सकते)

(रोहित शर्मा का फैन होने पर हमेशा गर्व है)

(नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, रोहित शर्मा ने मेरा सम्मान अर्जित किया है)

(दुखी हूँ कि यह पारी मैंने लाइव मिस कर दी)

(चोटिल हाथ के साथ अच्छा खेले रोहित शर्मा)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now