IPL 2023 : नवीन उल हक ने एलिमिनेटर मुकाबले में घातक गेंदबाजी से ट्विटर पर मचाया बवाल, प्रतिक्रियाओं की हुई बारिश 

नवीन उल हक ने बेहद उम्दा गेंदबाजी की
नवीन उल हक ने बेहद उम्दा गेंदबाजी की

IPL 2023 में अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन से चर्चा बटोरी, जिसमें राशिद खान और नूर अहमद सबसे आगे रहे। उनके देश के साथी तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) भी खूब चर्चा में रहे लेकिन वह प्रदर्शन से ज्यादा विवादों और अपने तंज की वजह से सुर्खियां बटोरते रहे। हालाँकि, एलिमिनेटर मुकाबले (LSG vs MI) में अपनी घातक गेंदबाजी से नवीन ने साबित कर दिया कि वह प्रतिभा के भी धनी हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में जोरदार गेंदबाजी की और एक बड़े स्कोर की तरफ जा रही मुंबई इंडियंस को 200 के अंदर ही समेट दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट झटके।

अपने चार ओवर के स्पेल में नवीन उल हक 38 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन को चलताकर मुंबई को बैकफुट पर ला दिया। उनकी घातक गेंदबाजी की ट्विटर पर भी काफी चर्चा हुई और जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं।

ट्विटर पर नवीन उल हक की गेंदबाजी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

A spell of 4/38 in 4 overs by Naveen Ul Haq.A performance to remember in the Eliminator! https://t.co/43IGlwpgi4

(एलिमिनेटर में एक यादगार प्रदर्शन)

Naveen ul Huq is such a good buy for #LSG. He has, almost singlehandedly, put his team in a position from which they could force a win.

(नवीन उल हक एलएसजी के लिए अच्छी खरीदारी है। उन्होंने लगभग अकेले ही अपनी टीम को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से वे जीत के लिए मजबूर कर सकते हैं।)

Rohit Sharma Surya Kumar Yadav Tilak VarmaCameron GreenThe big 4 wickets of Naveen Ul-Haq today in an all important eliminator.If they win, he is the man is the match. Expecting Pooran to play a crucial role today.#MIvsLSG #LSGvMI

(रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद नवीन उल हक का रिएक्शन)

(नवीन उल हक द्वारा जबरदस्त स्पेल)

मेहनत ऐसी करो कि आपके hater आपको अपना बाप बना लें।Naveen ul haq the 🐐 https://t.co/hHwdQwP66u

(नवीन ने आज MI को कैसे देखा)

Well bowled Naveen ul Haq 👏#LSGvMI #MIvsLSG https://t.co/RE8tNjU1ib
@BluntIndianGal Naveen is now official enemy of RCB and MI 😂

(अब नवीन आधिकारिक तौर पर RCB और MI के दुश्मन हैं)

virat fans crying over naveen ul haq masterful performance sums up the state of HaaRCB fans. Their players can't win trophies, so they'll hate on every match winner. #LSGvMI #LSGvsMI #IPLPlayOffs

(विराट के प्रशंसक नवीन उल हक के शानदार प्रदर्शन पर रो रहे हैं, जो HaaRCB फैंस की स्थिति को दर्शाता है। उनके खिलाड़ी ट्राफियां नहीं जीत सकते, इसलिए वे हर मैच विजेता से नफरत करेंगे।)

Naveen-ul-Haq Trolled Rohit Sharma And Virat Kohli Fans https://t.co/0DDChbvzxn

(नवीन उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को ट्रोल किया)

Naveen Ul Haq bodied rohit sharma and Mumbai Indians twitter.com/45Fan_Prathmes… https://t.co/pKQRl2UeBo

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment