राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में लोग काफी पसंद करते हैं। इसकी वजह ये है कि वो जितने अच्छे क्रिकेटर और कोच रहे हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच तीसरे वनडे के दौरान उनकी विनम्रता का एक और नजारा देखने को मिला। बारिश के दौरान जब मैच रोका गया तब राहुल द्रविड़ श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका से बात करते हुए देखे गए और ये तस्वीरें देखकर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की।
दोनों ही देशों के फैंस राहुल द्रविड़ की इस विनम्रता से काफी प्रभावित हुए और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। कई फैंस ने यहां तक भी मजाक उड़ाया कि शायद राहुल द्रविड़ ने अपनी रणनीति दसुन शनाका को बता दी और इसी वजह से भारतीय टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 47 ओवरों का कर दिया गया और भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 43.1 ओवर में सिर्फ 225 रन पर सिमट गई। डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 227 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 39 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया।
श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय और प्रवीन जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट झटके। अविष्का फर्नान्डो ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। भारत के लिए राहुल चाहर ने 3 विकेट, चेतन सकारिया ने 2 विकेट झटके।
राहुल द्रविड़ और दसुन शनाका के बीच बातचीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?