दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग विवाद (गेंद से छेड़छाड़) में नाम आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी है। उनके साथ उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने भी उपकप्तानी छोड़ दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेने को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।
स्मिथ के कप्तानी छोड़ने के ट्टिटर पर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसको लेकर अपनी राय रखी है।
एक यूजर ने लिखा कि स्मिथ और वॉर्नर ने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन इस तरह की शर्मनाक घटना के बाद उन्हें खेलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। इन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अगर आप खेल का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको खेलने का कोई अधिकार नहीं है
एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्टीव स्मिथ ने केवल कप्तानी छोड़ी है, उन्होंने मैच के दौरान बेइमानी की है और इसके लिए टीम में कोई जगह नहीं है, उन्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। ये संसद नहीं है जहां पर आपको बेकार कानून के तहत बचा लिया जाएAustralia Captain #SteveSmith And Vice-captain David Warner Step Down For Rest Of 3rd Test Against SA.
How Can They Be Allowed To Play After Such A Horrific Ball Tampering Incident. Must Be Banned For Lifetime. If You Can't Respect The Game You Have No Right To Play It. #SAvsAUS pic.twitter.com/vE5gW68cw8 — Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 25, 2018
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट का अभी चौथा दिन चल रहा है और बीच में कप्तान बदला गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ऐसा बहुत कम हुआ होगा जो मैच के बीच में कप्तान बदला गया है। Published 25 Mar 2018, 15:24 ISTWhat is all this talk about #SteveSmith resigning as captain only. He cheated and there is no room for cheats in the team. Just quit national cricket.
This isn't parliament where cheats are protected by unfair laws, privilege and corruption, this is sport. #putOutYourSandPaper — Shaun (@parsect) March 25, 2018