दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग विवाद (गेंद से छेड़छाड़) में नाम आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी है। उनके साथ उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने भी उपकप्तानी छोड़ दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेने को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। स्मिथ के कप्तानी छोड़ने के ट्टिटर पर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसको लेकर अपनी राय रखी है। एक यूजर ने लिखा कि स्मिथ और वॉर्नर ने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन इस तरह की शर्मनाक घटना के बाद उन्हें खेलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। इन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अगर आप खेल का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको खेलने का कोई अधिकार नहीं है
एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्टीव स्मिथ ने केवल कप्तानी छोड़ी है, उन्होंने मैच के दौरान बेइमानी की है और इसके लिए टीम में कोई जगह नहीं है, उन्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। ये संसद नहीं है जहां पर आपको बेकार कानून के तहत बचा लिया जाए
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट का अभी चौथा दिन चल रहा है और बीच में कप्तान बदला गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ऐसा बहुत कम हुआ होगा जो मैच के बीच में कप्तान बदला गया है।