Asian Games : यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ शतक जड़ किया धमाका, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली (Pic : Sony)
यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली (Pic : Sony)

चीन के हांगझाओ में हो रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में क्रिकेट का रोमांच जारी है और आज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत की। पहले क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नेपाल से है और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो सौ से भी ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है, जिन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। यशस्वी और रिंकू सिंह (15 गेंद 37*) ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जो तेज खेलने में कामयाब हुए और इनकी मदद से ही टीम ने 20 ओवर में 202/4 का स्कोर खड़ा किया।

यशस्वी ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और नेपाल के गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद, 48 गेंदों में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे और टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। वह 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे। युवा बल्लेबाज की धमाकेदार पारी से फैंस काफी खुश दिखाई दिए और ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ भी की।

आइये यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं

(जायसवाल ने पिच को मारने के लिए आसान बना दिया, जो कि वास्तव में नहीं थी)

(एशियन गेम्स में यशस्वी जायसवाल का टी-20 में पहला शतक)

(यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक और अंत में रिंकू सिंह के कैमियो ने भारत को 200 के आंकड़े को पार करने में मदद की।)

(जायसवाल, भारत का भविष्य का सितारा)

(यशस्वी जायसवाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं।)

(यशस्वी जायसवाल द्वारा क्या पारी)

(यशस्वी जायसवाल देखने लायक प्रतिभा है। एशियन गेम्स में शानदार शतक)

(कुछ ऐसे आपको हर गेम में अवसरों को भुनाना चाहिए)

Quick Links

App download animated image Get the free App now