बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन भारत के रविचन्द्रन अश्विन ने पहली पारी में मुशफिकुर रहीम को आउट करके अपना 250वां टेस्ट विकेट लिया। अश्विन ने ये रिकॉर्ड अपने 45वें टेस्ट में बनाया और डेनिस लिली के 48 टेस्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही भारत ने हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं और आखिरी दिन जीत के लिए उन्हें 7 विकेट की जरूरत है। जीत के लिए 459 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 103/3 का स्कोर बना लिया था। अश्विन की इस शानदार उपलब्धि के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दी:
(बहुत खूब अश्विन, सबसे तेज़ 250 विकेट के लिए बधाई - मोहम्मद कैफ)
(250 टेस्ट विकेट तक सबसे तेज़ एक स्पिनर, बधाई हो अश्विन और आगे के लिए शुभकामनाएं - डब्लूवी रमण)
(सबसे तेज़ 250 विकेट के लिए बधाई, लिस्ट के टॉप पर आने के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन - आकाश चोपड़ा)
(अश्विन के लिए एक और बड़ी उपलब्धि, ऊपर से उनकी बल्लेबाजी उनकी कहानी पूर्ण करनी पड़ती है)