"बुरे विकल्प नहीं हैं" - नितीश राणा को IPL 2023 के लिए KKR का कप्तान बनाये जाने को लेकर ट्विटर पर फैंस ने दी जमकर प्रतिक्रियाएं 

नितीश राणा को कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान बनाया गया है
नितीश राणा को कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान बनाया गया है

आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अपने मौजूद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के कारण नितीश राणा (Nitish Rana) को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है। राणा पिछले कई सीजन से केकेआर का अहम हिस्सा हैं और उनके सबसे अच्छे भारतीय बल्लेबाजों में से एक भी हैं।

अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अहमदाबाद के टेस्ट के दौरान बैक इंजरी हुई थी और इसी वजह से आईपीएल में उनके हिस्सा लेने पर संदेह है। वह कम से कम आधा सीजन मिस कर सकते हैं, इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने नितीश राणा की लीडरशिप पर विश्वास जताया है, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की भी कप्तानी करते हैं।

राणा को केकेआर ने आईपीएल 2023 से पहले 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अब तक, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी के लिए 74 टी20 में 135.61 के स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा के कप्तान बनाये जाने पर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कुछ ने इसे अच्छा निर्णय बताया, वहीं कुछ ने फैसले का समर्थन नहीं किया।

आइये नजर डालते हैं नितीश राणा को केकेआर का कप्तान बनाये जाने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Nitish Rana is not a bad choice. Go well

(नितीश राणा बुरे विकल्प नहीं हैं)

Nitish Rana being the captain shouldn't forget that Nitish Rana the player is probably his team's best spin basher. Him trying to anchor will complicate things further for KKR. Hope he doesn't go down the route of batting 'responsibly'. Attacking spin is also a responsibility.

(कप्तान होने के नाते नितीश राणा को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह शायद उनकी टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिन खिलाड़ी हैं। उनके एंकर करने की कोशिश केकेआर के लिए चीजों को और जटिल बना देगी। उम्मीद है कि वह 'जिम्मेदारी' से बल्लेबाजी नहीं करेंगे। स्पिन पर आक्रमण करना भी एक जिम्मेदारी है।)

(श्रेयस को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता)

Nitish Rana appointed as the captain of Kolkata Knight Riders. #IPL2023

(नितीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया।)

Great choice by KKRNitish Rana ❤️❤️❤️ twitter.com/KKRiders/statu…
@KKRiders @NitishRana_27 Rana is a better choice than any other existing players in the KKR squad

(राणा केकेआर टीम में किसी भी अन्य मौजूदा खिलाड़ी की तुलना में बेहतर विकल्प हैं)

@KKRiders @NitishRana_27 Shakib wold have been better given his experince. But then cant waste a foreign spot just fr the captain in case he fail on field. Also Delhi boyes instinctively r good captains. So hope Nitish will do a good job. But inexperience in international may hurt. Hope not.

(शाकिब अपने अनुभव को देखते हुए बेहतर होते। लेकिन अगर कप्तान मैदान पर विफल रहता है तो वह विदेशी स्थान बर्बाद नहीं कर सकता। इसके अलावा दिल्ली के लड़के सहज रूप से अच्छे कप्तान हैं। इसलिए उम्मीद है कि नितीश अच्छा काम करेंगे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभवहीनता को नुकसान हो सकता है।)

@KKRiders @NitishRana_27 Good choice,he has been here around for 5 years now who has performed decently and played match winning knocks for the team,also he has captained his domestic side so he comes in with experience of being a skipper who is aware of the pressure and the responsibility.

(वह पिछले पांच साल से यहां हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए मैच विजयी पारियां खेली हैं, उन्होंने अपनी घरेलू टीम की कप्तानी भी की है इसलिए उन्हें ऐसा कप्तान होने का अनुभव है जो दबाव और जिम्मेदारी से वाकिफ है।)

@KKRiders @NitishRana_27 Rana bhai zydaa ummid nahi hai tumse✨ , Karishma krdo kuch ess season ✨✨
@KKRiders @NitishRana_27 Goood choice I am happy ! ✅🙏🏻👍🏻📢

(केकेआर नितीश राणा अच्छी पसंद है मैं खुश हूँ)

@KKRiders @NitishRana_27 Congratulations on your captainship Nitesh. I'm sure you'll do us proud 👍#AmiKKR 💜 #KKRFanArt#TATAIPL2023 https://t.co/FUPq16AaSZ
@KKRiders @NitishRana_27 Like if you're happy with this new captain 💜 https://t.co/UPDO93zKUb
@KKRiders @NitishRana_27 Poor Decision. Could have gone for Narine !!

(खराब निर्णय, नारेन के लिए जा सकते थे)

@KKRiders @NitishRana_27 Congratulations @NitishRana_27 Take us to new heights brother. Best wishes 💜

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment