आईपीएल के सबसे बेहतरीन और धाकड़ बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पिछले कुछ समय से उनकी धीमी बल्लेबाजी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चा का विषय रही थी और अब उनका यही एप्रोच IPL 2023 में भी जारी है। जयपुर में खेले जा रहे सीजन के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बतौर ओपनर आये राहुल ने शुरू से ही धीमी बल्लेबाजी का एप्रोच अपनाया और वह 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में उन्होंने तेजी से रन बनाने का बिलकुल भी प्रयास नहीं किया और यही चीज टीम पर भारी भी पड़ गई, जो 20 ओवर में 160 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई। राहुल के अलावा अन्य बल्लेबाज भी उतनी तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
मौजूदा सीजन में केएल राहुल ने छह मैचों में 32.33 की औसत से 194 रन बनाये हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही खराब है। उन्होंने अपने रन सिर्फ 114.79 की औसत से बनाये हैं, जो किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस पूरे आईपीएल में उनका धीमा खेलना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और आज उनकी पारी को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं।
ट्विटर पर केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रियाएं
(केएल राहुल टी20 को टेस्ट की तरह खेलते हैं)
(ऐसा लगता है कि केएल राहुल चुपचाप इस फ्रेंचाइजी का उपयोग भारत में आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए कर रहे हैं।)
(केएल राहुल, अगर इस खिलाड़ी में आत्मसम्मान है, तो उन्हें चुपचाप टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए)
(केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं किया गया है। एलएसजी द्वारा बड़ी गलती, वह डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में अपने स्थान के लिए अभ्यास कर रहे हैं, वे खुद दोषी हैं।)
(हर गुजरते दिन के साथ केएल राहुल इतना धीमा खेल रहे हैं, स्ट्राइक रेट लगातार गिर रहा है)
(अभी के लिए केएल राहुल होने की कल्पना करें। हाल के दिनों में एक बहुत ही बुरा रूप और हर कोई आपको ट्रोल कर रहा है और आप इसकी मदद नहीं कर सकते।)
(केएल राहुल की क्या पारी, जब वह खेलते हैं तो टी20 टेस्ट में बदल जाता है)