IPL 2023 : "केएल राहुल टी20 को टेस्ट की तरह खेलते हैं"- धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर फैंस ने निकाला गुस्सा 

केएल राहुल ने शुरुआत से ही धीमी बल्लेबाजी की
केएल राहुल ने शुरुआत से ही धीमी बल्लेबाजी की

आईपीएल के सबसे बेहतरीन और धाकड़ बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पिछले कुछ समय से उनकी धीमी बल्लेबाजी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चा का विषय रही थी और अब उनका यही एप्रोच IPL 2023 में भी जारी है। जयपुर में खेले जा रहे सीजन के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बतौर ओपनर आये राहुल ने शुरू से ही धीमी बल्लेबाजी का एप्रोच अपनाया और वह 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में उन्होंने तेजी से रन बनाने का बिलकुल भी प्रयास नहीं किया और यही चीज टीम पर भारी भी पड़ गई, जो 20 ओवर में 160 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई। राहुल के अलावा अन्य बल्लेबाज भी उतनी तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

मौजूदा सीजन में केएल राहुल ने छह मैचों में 32.33 की औसत से 194 रन बनाये हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही खराब है। उन्होंने अपने रन सिर्फ 114.79 की औसत से बनाये हैं, जो किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस पूरे आईपीएल में उनका धीमा खेलना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और आज उनकी पारी को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं।

ट्विटर पर केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रियाएं

@CricCrazyJohns KL Rahul play T20 like Test

(केएल राहुल टी20 को टेस्ट की तरह खेलते हैं)

Kl Rahul playing 1st over today😅 https://t.co/lYzaESMlk9
Absolutely genius KL RahulLooks he is silently using this franchise to prepare himself for the upcoming ODI Worldcup in India LOLMaintaining in good SR:113.14 #KLRahul𓃵

(ऐसा लगता है कि केएल राहुल चुपचाप इस फ्रेंचाइजी का उपयोग भारत में आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए कर रहे हैं।)

KL Rahul, if this guy has somethimg called self respect in him He should quietly retire from T20's

(केएल राहुल, अगर इस खिलाड़ी में आत्मसम्मान है, तो उन्हें चुपचाप टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए)

Please release KL Rahul for your own good!! Pathetic T20 player with 0 intent for Team.#KLRahul𓃵 #tuktuk #lsgvrr #lsg #ipl2023 https://t.co/rSvPymBrTV
KL Rahul hasn't been dropped from the team. Big mistake by #LSG He's practicing for his spot in the #WTCFinal squad, they are themselves to be blamed.#RRvLSG #IPL2O23 twitter.com/PathakRidhima/…

(केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं किया गया है। एलएसजी द्वारा बड़ी गलती, वह डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में अपने स्थान के लिए अभ्यास कर रहे हैं, वे खुद दोषी हैं।)

@LucknowIPL Who the hell plays a maiden over in a t20 cricket , nonsense player KL rahul
@LucknowIPL Again bad performance from Deepak Hooda and KL Rahul.
Sabse Ghatiya T20 Me power play ka koi bastman hai to o hai KL rahul jo t20 me v Maiden over jaane deta hai @klrahul
@FarziCricketer Yesterday match also finished this time it is strike rate of kl Rahul which is slowing down everything
@meme_ki_diwani Agar KL Rahul LSG m nhi hota to definitely LSG meri second favourite team hoti
With each passing day KL Rahul is playing so much slow, strike rate falling apart continuously #RRvLSG

(हर गुजरते दिन के साथ केएल राहुल इतना धीमा खेल रहे हैं, स्ट्राइक रेट लगातार गिर रहा है)

Just Imagine Being KL Rahul For Now. A Very Bad Form in Recent Times and Everyone Trolling You and You Can't Help It. Imagine 🙇

(अभी के लिए केएल राहुल होने की कल्पना करें। हाल के दिनों में एक बहुत ही बुरा रूप और हर कोई आपको ट्रोल कर रहा है और आप इसकी मदद नहीं कर सकते।)

@LucknowIPL What a innings by kl Rahul 🥵 when kl bating T20 convert test 🤣

(केएल राहुल की क्या पारी, जब वह खेलते हैं तो टी20 टेस्ट में बदल जाता है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment