IPL 2023 : "केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रॉड हैं"- LSG की हार के बाद धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल ने एक बेहद धीमी पारी खेली
केएल राहुल ने एक बेहद धीमी पारी खेली

आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) का धीमी बल्लेबाजी का ट्रेंड जारी है और यह आज भी देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राहुल ने तेज शुरुआत की और लगा कि वह आज पुराने अंदाज में खेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में खुलकर शॉट खेले और 38 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 10 ओवर में ही 80/1 का स्कोर बना लिया था और राहुल टिके हुए थे। उम्मीद थी कि वह अपनी टीम के लिए मैच खत्म कर लौटेंगे लेकिन अर्धशतक के बाद वह काफी धीमे हो गए। उन्होंने 61 गेंदों में 68 रन बनाये और आखिरी के ओवर में आउट भी हो गए। इस तरह उनकी टीम को 7 रन से हार झेलनी पड़ी।

राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पारी में तेजी बरकरार नहीं रख पाए और अगली 23 गेंदों में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन आये, जो हार का प्रमुख कारण भी बना। लखनऊ ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 22 रन बनाये और लक्ष्य से दूर रह गई। राहुल की धीमी बल्लेबाजी से फैंस काफी गुस्से में नजर और उनको लेकर ट्विटर पर भड़ास निकाली।

ट्विटर पर केएल राहुल को लेकर तीखी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

KL RAHUL is biggest fraud in indian cricket .#LSGvsGT

(केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रॉड हैं।)

This KL RAHUL DISASTERCLASS https://t.co/3OtD9c7JtB
@virendersehwag @AartiSehwag Kl Rahul better than Sanju Samson at statpadding look at his today's innings he single handdley won the match for opposition Sanju deserves to represent Indian team @BCCI @IamSanjuSamson

(केएल राहुल अपनी आज की पारी को देखते हुए स्टैटपैडिंग में संजू सैमसन से बेहतर हैं, उन्होंने अकेले दम पर विपक्षी टीम के लिए मैच जीता, संजू भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के हकदार हैं)

@Cricketracker It ain't over for you till KL Rahul is still batting from the opposition team

(यह आपके लिए तब तक खत्म नहीं हुआ है जब तक केएल राहुल अभी भी विपक्षी टीम से बल्लेबाजी कर रहे हैं।)

@IPL I am a big fan of kl Rahul but this match was very very worst match and worst batting everyone
Kl Rahul is the worst and most boring T20 batsman cricket ever produced https://t.co/Bfcjlusgzi

(केएल राहुल टी20 क्रिकेट के अब तक के सबसे खराब और बोरिंग बल्लेबाज हैं।)

KL Rahul thinks he plays for LSG Actually he is the 12th player of the opposing team 😂#LSGvsGT https://t.co/nm1JSFNTBZ

(केएल राहुल को लगता है कि वह एलएसजी के लिए खेलते हैं। दरअसल वह विरोधी टीम के 12वें खिलाड़ी हैं।)

KL Rahul in the GT dressing room after unreal statpadding🔥https://t.co/tPeZzG9eI6
A few days ago, Rinku Singh snatched victory from the jaws of defeat. Today KL Rahul and LSG managed to snatch defeat from the jaws of victory.

(कुछ दिन पहले रिंकू सिंह ने हार के मुंह से जीत छीन ली थी। आज केएल राहुल और एलएसजी जीत के मुंह से हार छीनने में कामयाब रहे।)

Gautam Gambhir to KL Rahul #LSGvsGT https://t.co/zvMLXuhvch
@AvengerReturns KL Rahul is playing selfish knocks cause he want to be remained in Team India... Selfish Player India has ever Produced

(केएल राहुल स्वार्थी पारियां खेल रहे हैं क्योंकि वह टीम इंडिया में बने रहना चाहते हैं...)

KL Rahul ko bolo retirement lele all format se
@LucknowIPL your team deserves to lose.until KL rahul is your captain, opener and member of your team, LSG will never win the IPL

(जब तक केएल राहुल आपके कप्तान, सलामी बल्लेबाज और आपकी टीम के सदस्य हैं, एलएसजी कभी भी आईपीएल नहीं जीत पाएगा।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment