आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) का धीमी बल्लेबाजी का ट्रेंड जारी है और यह आज भी देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राहुल ने तेज शुरुआत की और लगा कि वह आज पुराने अंदाज में खेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में खुलकर शॉट खेले और 38 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 10 ओवर में ही 80/1 का स्कोर बना लिया था और राहुल टिके हुए थे। उम्मीद थी कि वह अपनी टीम के लिए मैच खत्म कर लौटेंगे लेकिन अर्धशतक के बाद वह काफी धीमे हो गए। उन्होंने 61 गेंदों में 68 रन बनाये और आखिरी के ओवर में आउट भी हो गए। इस तरह उनकी टीम को 7 रन से हार झेलनी पड़ी।
राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पारी में तेजी बरकरार नहीं रख पाए और अगली 23 गेंदों में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन आये, जो हार का प्रमुख कारण भी बना। लखनऊ ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 22 रन बनाये और लक्ष्य से दूर रह गई। राहुल की धीमी बल्लेबाजी से फैंस काफी गुस्से में नजर और उनको लेकर ट्विटर पर भड़ास निकाली।
ट्विटर पर केएल राहुल को लेकर तीखी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रॉड हैं।)
(केएल राहुल अपनी आज की पारी को देखते हुए स्टैटपैडिंग में संजू सैमसन से बेहतर हैं, उन्होंने अकेले दम पर विपक्षी टीम के लिए मैच जीता, संजू भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के हकदार हैं)
(यह आपके लिए तब तक खत्म नहीं हुआ है जब तक केएल राहुल अभी भी विपक्षी टीम से बल्लेबाजी कर रहे हैं।)
(केएल राहुल टी20 क्रिकेट के अब तक के सबसे खराब और बोरिंग बल्लेबाज हैं।)
(केएल राहुल को लगता है कि वह एलएसजी के लिए खेलते हैं। दरअसल वह विरोधी टीम के 12वें खिलाड़ी हैं।)
(कुछ दिन पहले रिंकू सिंह ने हार के मुंह से जीत छीन ली थी। आज केएल राहुल और एलएसजी जीत के मुंह से हार छीनने में कामयाब रहे।)
(केएल राहुल स्वार्थी पारियां खेल रहे हैं क्योंकि वह टीम इंडिया में बने रहना चाहते हैं...)
(जब तक केएल राहुल आपके कप्तान, सलामी बल्लेबाज और आपकी टीम के सदस्य हैं, एलएसजी कभी भी आईपीएल नहीं जीत पाएगा।)