आईपीएल 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का खराब प्रदर्शन जारी है और टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को 7 रन से हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को 144/9 के स्कोर पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते उतरे हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने एकसमय 15वें ओवर तक 85 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहाँ से हेनरिक क्लासेन और वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 26 गेंदों में 41 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया। आखिरी दो ओवर में टीम को 23 रन चाहिए थे लेकिन यहाँ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम लक्ष्य से 7 रन दूर गई।
सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने बीच में बड़े शॉट खेलने के प्रयास नहीं किये और फैंस इस पर नाराज नजर आये। ट्विटर पर लोगों ने हैदराबाद की टीम को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी।
ट्विटर पर सनराइज़र्स हैदराबाद की हार को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
("सनराइजर्स हैदराबाद" इस मैच को हारने का हकदार है, यह जीत डेविड वॉर्नर के लिए है)
(सनराइजर्स हैदराबाद जिस तरह से मैच हार रही है, उससे वास्तव में हैरान हूं। उनके पास बहुत संतुलित टीम है (अच्छे बल्लेबाज और अच्छे गेंदबाज)। निरंतरता एक ऐसी चीज है जिसे वे मिस कर रहे हैं!)
(मेरे प्रिय सनराइजर्स हैदराबाद😂 का पतन अवास्तविक है, वे वास्तव में इसके हकदार हैं!)
(मुझे लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद केएल राहुल से प्रेरणा ले रही है।)
(सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए दुखी महसूस कर रहा हूँ। )
(सनराइजर्स हैदराबाद का हर आईपीएल सीजन में खराब प्रदर्शन शर्म की बात है। आज का मैच पूरी तरह से चोक वाला था। खराब प्रबंधन और चयन उन्हें एक बार फिर महंगा पड़ गया है।)
(कृपया अपनी टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद से बदलकर सनराइजर्स कोयम्बटूर करें कृपया हमारे तेलुगु राज्यों को छोड़ दें।)