बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी नई जर्सी जारी की थी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीते सोमवार को इस बड़े इवेंट के लिए अपनी जर्सी लांच कर दी है। दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तान की नई जर्सी को लेकर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं का सैलाब सा आ गया।दरअसल, पाकिस्तान की नई जर्सी गहरे हरे रंग की है और इस पर पीले रंग की धारियां बनी हुई है और बीच में पाकिस्तान लिखा हुआ है। इसके साथ-साथ आस्तीन में भी पीले रंग की पट्टी लगी हुई है।Pakistan Cricket@TheRealPCB𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠 𝐫𝐞𝐯𝐞𝐚𝐥!Presenting the official Pakistan T20I Thunder Jersey'22 Order the official shirt now at shop.pcb.com.pk#GreenThunder107341526𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠 𝐫𝐞𝐯𝐞𝐚𝐥!Presenting the official Pakistan T20I Thunder Jersey'22 ⚡Order the official 🇵🇰 shirt now at shop.pcb.com.pk#GreenThunder https://t.co/BX5bdspqt1इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसकी नई जर्सी को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस नई जर्सी की तुलना सेंटर फ्रूट से कर रहे हैं।jack-Ahmed.hitman@fatherofbola@TheRealPCB @T20WorldCup@TheRealPCB @T20WorldCup https://t.co/ghilMbDNjJएक यूजर ने इस जर्सी की तुलना पाकिस्तान के कमजोर मिडिल ऑर्डर से की है। Aneeb Riaz@aneebriaz28@TheRealPCB @T20WorldCup This gersey predicts that our Worldcup journey isn't that long with the middle order we have 2@TheRealPCB @T20WorldCup This gersey predicts that our Worldcup journey isn't that long with the middle order we have 😂😂😂एक यूजर ने जर्सी का समर्थन किया है। Haadi@Haadi71058066@TheRealPCB @T20WorldCup Not bad!! humari qoum ko aadat hogyi h har cheez ko criticize krny ki 🙂@TheRealPCB @T20WorldCup Not bad!! humari qoum ko aadat hogyi h har cheez ko criticize krny ki 🙂😃एक यूजर 90 के दशक वाली जर्सी को बेस्ट बता रहा है।Farooq Khan@khanakbarfarooq@TheRealPCB @T20WorldCup 90s wale achhe h... Bssss13@TheRealPCB @T20WorldCup 90s wale achhe h... Bssss https://t.co/zWPySn9LPoइन सबके बीच सबसे ज्यादा पाकिस्तानी जर्सी की तुलना तरबूज से की जा रही है। पाकिस्तानी जर्सी और तरबूज को लेकर के सोशल मीडिया पर खूब मीम शेयर किए जा रहे हैं।Zabifirozi@ZabiFirozi@TheRealPCB @T20WorldCup Like watermelon 6@TheRealPCB @T20WorldCup Like watermelon 😂 https://t.co/eQyR5TmRIoकुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए, उन्हें जर्सी से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर पाकिस्तानी टीम सलवार-कमीज में भी खेल लेगी तो भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। ༒☬ 𝕋𝕙𝕖 𝕂𝕚𝕟𝕘 ☬༒@MSohailT1@TheRealPCB @T20WorldCup461@TheRealPCB @T20WorldCup https://t.co/XiUOvaL4F1भले ही पाकिस्तान की जर्सी पर मजेदार कमेंट हो रहे हों लेकिन विराट कोहली का जलवा यहां भी बरकरार है। इन सब प्रतिक्रियाओं के बीच कोहली के फैंस उनकी नई जर्सी की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।cheeku@cheeku71@TheRealPCB @T20WorldCup twitter.com/cheeku71/statu…cheeku@cheeku71the man, the myth, the legend🛐310the man, the myth, the legend🛐🐐 https://t.co/dsQwg8p98t@TheRealPCB @T20WorldCup twitter.com/cheeku71/statu…इन सबके बीच कुछ फैंस भारत और पाकिस्तान की जर्सी की तुलना करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हालाँकि सभी फैंस यही चाहेंगे कि जर्सी चाहे जैसी हो लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा हो।