भारत ने नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) के तीसरे दिन ही जबरदस्त जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 132 रनों से मैच में हार का सामना किया। मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी समाप्त हुई। टीम ने 400 का बड़ा स्कोर बनाया और 223 रनों की बड़ी बढ़त बनाई। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम पूरा एक सेशन भी नहीं खेल पाई।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 91 रन बनाये और यह भारत में उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन घातक गेंदबाजी की और अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। उनके अलावा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने भी दो-दो विकेट चटकाए।
भारतीय टीम की जबरदस्त जीत से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(भाई ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया)
(चार दिनों की उम्मीद की थी लेकिन हमारे स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बना दिया)
(ऑस्ट्रेलिया टीम से बेहतर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया खेलती है)
(कभी भी पिच का आकलन तब तक न करें जब तक कि दोनों टीमें उस पर बल्लेबाजी नहीं कर लेतीं। अगर दोनों टीमें संघर्ष करती हैं तो यह पिच है। अगर सिर्फ एक टीम संघर्ष करती है, तो यह कौशल है। अच्छा खेला टीम इंडिया)
(कल्पना कीजिए कि अगर जडेजा की उंगली में दर्द नहीं होता तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्थिति कितनी खराब होती...)
(भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में फिर से जीत रहा है)
(टीम इंडिया ने दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को एक पारी से हराया, दौरे की भयानक शुरुआत)
(ऑस्ट्रेलियाई माइंड गेम खेलना चाहता था ... वे बहुत अच्छा खेले लेकिन ऐसा करते हुए उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।)