आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। बेंगलुरु की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है लेकिन इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में सिर्फ 156 रन बनाकर ढेर हो गई, जो इस सेंचुरी में इंग्लैंड का ऑल आउट होकर वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे कम स्कोर भी है। इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज पचास रन भी नहीं बना पाया और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई।
टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी रही थी और बोर्ड पर 45 रन लग गए थे लेकिन दोनों ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (30) और डेविड मलान (28) के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरने लगे और कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। स्टोक्स ने मध्यक्रम में आकर कुछ देर श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना किया और टीम के 150 के स्कोर को पार करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम सस्ते में ढेर हो गई।
इंग्लिश बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर फैंस ने काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी, साथ ही बैजबॉल का भी मजाक उड़ाया। आइये नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाओं पर :
(इंग्लैंड के बैजबॉल बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी)
(इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखने के बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका अभी)
(ऐसी दुनिया में जहां हर कोई 350+ स्कोर करता है और लोग हाई स्कोरिंग गेम के बारे में शिकायत कर रहे थे, इंग्लैंड ने चिन्नास्वामी में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सिर्फ 158 रन बनाए। वे खेल को नया रूप देने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं।)
(इंग्लैंड को क्या हुआ)
(इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड)
(इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अब तक काफी अजीब क्रिकेट खेला है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वे एक शीर्ष टीम थे, और अब यह स्थिति है। उन्हें क्या हुआ?)
(ये इंग्लैंड को कौन सी बात का सदमा लगा है बेन स्टोक्स?)