IPL 2023 : रवि बिश्नोई को मांकड़ रन आउट करने से चूकने पर हर्षल पटेल का उड़ा मजाक, ट्विटर पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकड़ करने का प्रयास किया लेकिन चूक गए
हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकड़ करने का प्रयास किया लेकिन चूक गए

आईपीएल (IPL) 2023 का 15वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इसमें हर एक गेंद एक्शन से भरपूर रही। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs LSG) के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की लेकिन पारी का आखिरी ओवर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। आरसीबी के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19 ओवर में 208/7 का स्कोर बना लिया था और उन्हें जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर करने आये हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पहली गेंद पर एक रन दिया। अगली गेंद पर उन्होंने मार्क वुड का विकेट निकला। तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो रन चुराए और चौथी गेंद पर सिंगल लेकर मैच बराबर कर दिया। पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट आउट हो गए।

ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल ने गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइकर पर रवि बिश्नोई को रन आउट करने का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए और आगे निकल गए। आखिरी गेंद पर आवेश खान कोई शॉट नहीं खेल पाए लेकिन बाई का एक रन लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

आरसीबी की हार के बाद हर्षल पटेल का मांकड़ रन आउट चूकने को लेकर मजाक बना और ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

(आज रात अश्विन हर्षल पटेल को)

(हर्षल पटेल ने नॉन स्ट्राइकर के एन्ड में रवि बिश्नोई को रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे, इस बीच अश्विन हर्षल पटेल को कहते हुए)

(हर्षल पटेल के इस मिस्ड मांकड़ प्रयास पर अभी भी हंसी आ रही है)

(क्या था वो हर्षल पटेल। मैं इस टीम से प्यार करता हूं और ईमानदारी से कहूं तो उन्हें हारते देखना ठीक है लेकिन इस तरह जीतने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भगवान का शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ अन्यथा यह एक कलंक होता)

(हर्षल पटेल ने रविचंद्रन अश्विन स्टाइल आजमाया लेकिन असफल रहे)

(हर्षल पटेल और डीके आरसीबी में कई फ्रॉड में से दो हैं)

(लखनऊ सुपर जायंट्स आप लोग वास्तव में इसके लायक हैं ... यहां तक कि अगर आरसीबी ने 250+ रन बनाए होते, तो भी मैं एलएसजी का समर्थन करता क्योंकि हर्षल पटेल हमेशा हर मैच को बर्बाद करना सुनिश्चित करते हैं।)

(हर्षल पटेल ने साबित किया कि गुजराती सही समय पर दिमाग का उपयोग नहीं करते हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now