IPL 2023 : रवि बिश्नोई को मांकड़ रन आउट करने से चूकने पर हर्षल पटेल का उड़ा मजाक, ट्विटर पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकड़ करने का प्रयास किया लेकिन चूक गए
हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकड़ करने का प्रयास किया लेकिन चूक गए

आईपीएल (IPL) 2023 का 15वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इसमें हर एक गेंद एक्शन से भरपूर रही। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs LSG) के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की लेकिन पारी का आखिरी ओवर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। आरसीबी के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19 ओवर में 208/7 का स्कोर बना लिया था और उन्हें जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर करने आये हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पहली गेंद पर एक रन दिया। अगली गेंद पर उन्होंने मार्क वुड का विकेट निकला। तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो रन चुराए और चौथी गेंद पर सिंगल लेकर मैच बराबर कर दिया। पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट आउट हो गए।

ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल ने गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइकर पर रवि बिश्नोई को रन आउट करने का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए और आगे निकल गए। आखिरी गेंद पर आवेश खान कोई शॉट नहीं खेल पाए लेकिन बाई का एक रन लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

आरसीबी की हार के बाद हर्षल पटेल का मांकड़ रन आउट चूकने को लेकर मजाक बना और ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

Ashwin to Harshal Patel tonight 😂 : #RCBvsLSG #IPL2023 https://t.co/t4eHNBgXyw

(आज रात अश्विन हर्षल पटेल को)

Harshal Patel tried to run out Ravi Bishnoi at the non striker's end, But failed 😭😂Meanwhile Ashwin to harshal Patel #RCBvsLSG https://t.co/TXlHAuiksg

(हर्षल पटेल ने नॉन स्ट्राइकर के एन्ड में रवि बिश्नोई को रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे, इस बीच अश्विन हर्षल पटेल को कहते हुए)

Still laughing at this missed mankad attempt by lord Harshal Patel🤣🤣 twitter.com/Cricketinout/s…

(हर्षल पटेल के इस मिस्ड मांकड़ प्रयास पर अभी भी हंसी आ रही है)

After witnessing a stupid attempt from Harshal Patel, I think mankading should be renamed as Ashwining, a tribute to the master of the art. 😀😀
@RCBTweets whatever it is.. the man of the match is Harshal Patel.. very consistent bowler..
Ab lgta h mankading ki bhi practice krni pdegi 😂🤣 Harshal Patel Legend🫡#RCBvsLSG
What the fuck was that Harshal Patel. I love this team and I am ok to see them loose honestly but not try n win like this. Thank god it didn’t happen otherwise it would have been a stigma #RCBvsLSG

(क्या था वो हर्षल पटेल। मैं इस टीम से प्यार करता हूं और ईमानदारी से कहूं तो उन्हें हारते देखना ठीक है लेकिन इस तरह जीतने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भगवान का शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ अन्यथा यह एक कलंक होता)

random meme dump on Harshal patel and Dinesh Karthik #RCBvsLSG #LSGvRCB https://t.co/t7VuGjqicO
@mufaddal_vohra Harshal Patel trying mankad in last overR ashwin: https://t.co/dZpCeNPmSg
Harshal Patel Tried Ravichandran Ashwin Style But Failed 😂🤣. https://t.co/JNy9qIUCIB

(हर्षल पटेल ने रविचंद्रन अश्विन स्टाइल आजमाया लेकिन असफल रहे)

Fuck Dinesh karthik and harshal Patel if I ever see them on the street I will personally fuck them up
Harshal Patel and DK are two of the many frauds in RCB 😄

(हर्षल पटेल और डीके आरसीबी में कई फ्रॉड में से दो हैं)

@LucknowIPL You guys truly deserve it...Even if RCB would have scored 250+ still i would support LSG because harshal patel always make sure to ruin every match

(लखनऊ सुपर जायंट्स आप लोग वास्तव में इसके लायक हैं ... यहां तक कि अगर आरसीबी ने 250+ रन बनाए होते, तो भी मैं एलएसजी का समर्थन करता क्योंकि हर्षल पटेल हमेशा हर मैच को बर्बाद करना सुनिश्चित करते हैं।)

Fantastic game of cricket#RCBvsLSG You gotta Feel for harshal Patel 😂 https://t.co/VZTuBX4uEk
Harshal Patel proves Gujarati don't use brains at right time :)

(हर्षल पटेल ने साबित किया कि गुजराती सही समय पर दिमाग का उपयोग नहीं करते हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment