IPL 2023 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारकर बाहर हुई मुंबई इंडियंस को ट्विटर पर किया गया ट्रोल, आई मजेदार प्रतिक्रियाएं 

मुंबई इंडियंस का अहम मुकाबले में प्रदर्शन बेहद खराब रहा
मुंबई इंडियंस का अहम मुकाबले में प्रदर्शन बेहद खराब रहा

IPL 2023 का सफर अब आखिरी मुकाबले तक पहुँच गया है और टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सिर्फ फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। चेन्नई ने क्वालीफ़ायर 1 जीतकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली थी, वहीं गुजरात ने मुंबई को क्वालीफ़ायर 2 में हराकर अपना स्थान पक्का किया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लीग के दूसरे चरण में काफी जबरदस्त खेल दिखाया था और फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में हराकर बाहर किया। हालाँकि, क्वालीफ़ायर 2 में टीम फिसड्डी साबित हुई और उन्हें एक बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफ़ायर 2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के लाजवाब शतक की बदौलत 20 ओवर में 233/3 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 171 रन बनाकर सिमट गई और 62 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

मुंबई इंडियंस के हारने के बाद ट्विटर पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और पांच बार की चैंपियन टीम को ट्रोल भी किया गया है। आइये नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा?

Mumbai Indians 🤣🤣
Mumbai Indians qualified because of gillNow eliminated cuz of gill😂😂

(मुंबई इंडियंस गिल की वजह से क्वालीफाई हुई और अब गिल की वजह से एलिमिनेट हुई)

Aaj to Mumbai Indians ko pata chal hi gya hoga ki Ambani k baad unka dusra baap Shubman gill hai😂😂😂😂😂😂@Tarunpatidar05 @BhuaryaSaumy @LakhanP10210760 https://t.co/TtjXHzlVkb
#MIvsGTRohit Sharma Contribution in Mumbai Indians batting lineups ~ https://t.co/32D6GdFcj2

(मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा का योगदान)

HAHAHAHAHA MUMBAI INDIANS HAHAHHAHAHAHA
Shubman Gill throws Mumbai Indians out of tournament #MIvsGT https://t.co/ut5dDjDwhO

(शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर फेंक दिया)

(मुंबई इंडियंस के फैंस का रिएक्शन)

इसका श्राप लगा है mumbai indians ko 😂😂😂 Aur 🥭🥭🥭 Khao #MIvsGT https://t.co/J4g6tPxp54
Mumbai Indians knocked out and CSK and Gill playing IPL final.... Oh my man. So much peace out there 💛

(मुंबई इंडियंस बाहर हो गई और सीएसके और गिल आईपीएल फाइनल खेलेंगे।)

Mumbai Indians loss is a big W for humanity 🥰🥰https://t.co/ibsywvKrJ1

(मुंबई इंडियंस की हार मानवता के लिए बड़ी जीत है)

Ambanis ki team chahe Mumbai Indians ho, Dil toh abhi bhi Gujarat mein hi hai😛😉❤️....#GT #AavaDe #GTvsMI #GTvMI #MIvsGT #MIvGT #Qualifier2 #IPL2023Final #GujaratTitans #MumbaiIndians

(अम्बानी की टीम चाहे मुंबई इंडियंस हो, दिल अभी भी गुजरात में है)

@Surajkumarrevi1 Maza aagaya yaar mumbai indians need to be lost aur wahi hua

(मज़ा आ गया यार मुंबई इंडियंस को हारने की जरूरत थी और वही हुआ)

The difference is nothing. Rcb has the same number of Ipl trophies as Mumbai Indians without paid Refrees 🥶🤑 https://t.co/0prefkggoZ

(फर्क कुछ नहीं है। आरसीबी के पास उतनी ही आईपीएल ट्राफियां हैं जितनी मुंबई इंडियंस के पास बिना पेड रेफरी के)

Mumbai indians losing is my source of happiness. I love seeing them cry. It's my daily medicine, my weekly energy, my monthly inspiration and my yearly motivation. Their loss is the only reason i'm still alive. I was born to love and enjoy that, long may it continue

(मुंबई इंडियंस की हार मेरी खुशी का स्रोत है। मुझे उन्हें रोते हुए देखना अच्छा लगता है। यह मेरी दैनिक दवा, मेरी साप्ताहिक ऊर्जा, मेरी मासिक प्रेरणा और मेरी वार्षिक प्रेरणा है। उनका नुकसान ही एकमात्र कारण है कि मैं अभी भी जीवित हूं। मैं इसे प्यार करने और इसका आनंद लेने के लिए पैदा हुआ था, यह लंबे समय तक जारी रह सकता है)

(शुभमन गिल बीस्ट है और उसने मुंबई इंडियंस के सपनों को तबाह कर दिया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment